Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में के लोगों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी ठंड यहां से गई भी नहीं थी कि एक बार फिर कड़ाके की ठंड (Serve Cold) पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को राज्य में अगले दो दिनों में भारी बारिश की भी संभावना जताई है. इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने तो कुछ इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) तक की आशंका जताई है. हालांकि, जनवरी और फरवरी माह में कम बारिश हुई थी. ऐसे में इस बारिश को अच्छा भी माना जा रहा है.


कुछ इलाकों में हो सकती है बर्फबारी भी
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 28 फरवरी से राज्य के कुछ इलाकों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने या ओलावृष्टि होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि एक मार्च को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल-स्पीति जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की होने की संभावना है. इससे पूरे राज्य में ठंड का बढ़ाना तो तय ही माना जा रहा है. सोमवार को कुल्लू और लाहौल स्पीती में कुछ स्थानों पर ताजा बर्फबारी भी हुई. इससे इस इलाके में ठंड बढ़ गई है. इधर, एक मार्च को कई जगहों पर बारिश को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.


केलांग रहा सबसे ठंडा शहर
मौसम विभाग के पूवार्नुमान में कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ भूमध्य सागर से उत्पन्न होने वाली और अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में बढ़ने वाली तूफान प्रणाली एक मार्च तक इस क्षेत्र में सक्रिय रहेगी. इस बीच, लाहौल-स्पीति जिले का केलांग शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा. वहीं राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. इधर, मनाली में 1.8 डिग्री और धर्मशाला में 11.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. सूबे का सबसे अधिक तापमान शिमला में अधिकतम 16.6 डिग्री दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें: Shiv Pratap Shukla Health: हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के हार्ट में डाला गया स्टंट, जानें- PM मोदी का क्यों जताया आभार?