Weather Today in Himachal: होली के जश्न के दौरान बुधवार को शिमला में जमकर ओलावृष्टि हुई. ओले गिरने की वजह से तापमान में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही शिमला, सोलन, मंडी और सिरमौर में ओलावृष्टि की संभावना जाहिर की थी. बुधवार को ओलावृष्टि के बाद प्रदेश भर के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 


क्या कहता है मौसम विज्ञान केंद्र?


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल के मुताबिक, अब आने वाले चार दिनों तक प्रदेश भर में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. हालांकि ओलावृष्टि की वजह से बुधवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन अब एक बार फिर धूप खिलने से तापमान सामान्य होगा. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो 13 मार्च के बाद प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है.


कम बर्फबारी से बागवानों को नुकसान


इस साल हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कम बर्फबारी और बारिश हुई है. कम बर्फबारी होने की वजह से प्रदेश के किसान बागवान भी परेशान हैं. खासतौर पर बात अगर बागवानों की करें, तो सेब के लिए अब तक चिलिंग आवर भी पूरे नहीं हो सके हैं. ऐसे में बागवान भी बहुत परेशान हैं. बुधवार को हुई ओलावृष्टि की वजह से भी सेब की फसल को नुकसान हुआ है. बुधवार को मशोबरा में 23 मिमी, शिमला में 14 मिमी, जोगिंदरनगर में 9 मिमी, सुंदरनगर में 6 मिमी, बाजुरा में 5 मिमी, भुंतर में 4 मिमी, कुफरी, पंडोह, गोहर और मंडी में 3-3 मिमी, बंजार, सुन्नी और सांगला में 3-3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मैदानी इलाकों में तेज रफ्तार हवाएं भी चल रही हैं. राज्य में 54 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, जिनमें पहाडी क्षेत्रों की 45 सड़कें भी शामिल हैं. स्थानीय मौसम कार्यालय ने 12 मार्च तक क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने और 13 व 14 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.


ये भी पढें: शिमला के नेरवा में दर्दनाक कार हादसा, सेना के जवान समेत चार लोगों की मौत