Weather Today In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मार्च के महीने में भी कई इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. जहां सैलानी इस बर्फबारी का मजा उठा रहे हैं. वहीं आम लोगों के लिए ये बर्फबारी परेशानी का सबब भी बन गई है. सोमवार को रोहतांग (Rohtang) और किन्नौर (Kinnaur) में बर्फबारी हुई. साथ ही प्रदेश के मंड़ी (Mandi) और कुल्लू (Kullu) में बारिश हुई.


मौसम विभाग ने प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी शिमला (Shimla) में सोमवार को धूप के साथ- साथ आसमान में हल्के बादल रहे. आज मौसम विभाग केंद्र शिमला ने प्रदेश के आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.


मौसम विभाग के मुताबिक, आज शिमला, सोलन (Solan), सिरमौर (Sirmaur), मंडी, कुल्लू, चंबा (Chamba), किन्नौर और लाहौल- स्पीति (Lahaul and Spiti ) में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं कुछ इलाकों में आंधी भी चल सकती है. इसके लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसी के चलते राज्य में मौसम बदला है. प्रदेश के मैदानीं इलाकों की बात करें तो ऊना (Una), बिलासपुर (Bilaspur), हमीरपुर (Hamirpur) और कांगड़ा (Kangra) में 16 मार्च तक मौमस के साफ रहने के आसार हैं. 


ऊना में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री पहुंचा


अन्य क्षेत्रों में 17 मार्च तक मौसम खराब रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. बता दें प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार दोपहर तक आसमान साफ बना रहा. यहां दोपहर के बाद से आसमान में हल्के बादल छा गए. वहीं प्रदेश के मैदानी जिलों में सोमवार को मौमस साफ रहा. इस सीजन में अधिकतम तापमान सोमवार को ऊना में दर्ज किया गया. ऊना में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.


Himachal: विरोध के बाद सुक्खू सरकार ने फैसला पलटा, अब ड्रेस के लिए सभी बच्चों को मिलेगी आर्थिक मदद