Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि, अगले तीन घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में गरज के साथ मध्यम बारिश सहित एक और दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून का एक और एक्टिव फेज इस सप्ताह शुरू हो सकता है. इसके चलते राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.


कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश जारी
वहीं राज्य में जुलाई में अब तक 284.1 मिलीमीटर(मिमी) बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश यानी 110.4 मिलीमीटर से 157 प्रतिशत अधिक है. राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश जारी है, धर्मशाला में 131 मिमी बारिश हुई. वहीं, पालमपुर में 51 मिमी, सुंदरनगर और नाहन (दोनों में 45-45 मिमी), कांगड़ा (27 मिमी), मंडी और नारकंडा, प्रत्येक में 16 मिमी बारिश हुई.





 


अबतक लगभग 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान
वहीं सीएम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कहा कि भारी बारिश के चलते राज्य को लगभग 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.  राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के अनुसार, शुक्रवार रात तक यह नुकसान लगभग 4,000 करोड़ रुपये का था और सुक्खू ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से 2,000 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत राशि मांगी है. सुक्खू ने यहां जारी एक बयान में कहा कि राज्य में फंसे लगभग 70,000 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि 15 हजार वाहनों को बाहर भेजा गया. लगभग 500 पर्यटकों ने स्वेच्छा से यहीं रूकने का फैसला किया.


हिमाचल में बारिश का दिल्ली तक दिखा है असर
खासतौर पर हिमाचल में इस साल जोरदार बारिश हुई है. इसके चलते ब्यास और यमुना जैसी बड़ी नदियों के प्रवाह में तेजी आई तो पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक बाढ़ आ गई. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में तो बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इसके अलावा दिल्ली में भी निचले इलाकों में भी यमुना का पानी भर गया.



Himachal News: हिमाचल में दिखने लगा डीजल पर VAT बढ़ोतरी का असर, ट्रक यूनियन ने बढ़ाया माल ढुलाई भाड़ा