Himachal Pradesh Weather Today: हिमाचल में एक महीने पहले सर्दी ने दी दस्तक, शिमला में पहली बार अक्टूबर में बर्फबारी
Shimla Snowfall: शिमला में अक्टूबर महीने में बर्फबारी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पास साल 2004 से लेकर अब तक का डाटा है. इसके मुताबिक आज तक कभी जिला शिमला में अक्टूबर में बर्फबारी नहीं हुई.
Weather Today In Himachal Pradesh: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. आमतौर पर 15 नवंबर को आने वाला विंटर सीजन इस बार एक महीना पहले ही आ चुका है. हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने के चलते मौसम खराब बना हुआ है और इससे तापमान में भारी गिरावट आई है. प्रदेश के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. सोमवार को जिला शिमला (Shimla), कुल्लू (Kullu), चंबा (Chamba) और लाहौल-स्पीति (Lahaul and Spiti) के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई.
इससे पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है. प्रदेश में सुबह-शाम के वक्त ठंड में और भी ज्यादा इजाफा देखने के लिए मिल रहा है. वहीं, बात अगर शिमला की करें तो शिमला में भी एक रिकॉर्ड टूटा है. यह पहली बार है, जब जिला शिमला में अक्टूबर महीने में बर्फबारी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD Shimla) के पास साल 2004 से लेकर अब तक का डाटा मौजूद है. इसके मुताबिक आज तक कभी जिला शिमला में अक्टूबर महीने में बर्फबारी नहीं हुई. मानसून के दौरान प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद सर्दियों में ज्यादा बर्फबारी होने की भी संभावना है.
शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी
हालांकि इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला अभी लांग कास्ट जारी करेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी रिकॉर्ड की गई है. उन्होंने कहा की बर्फबारी और बारिश की वजह से सुबह और शाम के वक्त ठिठुरन बढ़ी है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसका असर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में देखने के लिए मिलेगा. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में दोबारा बर्फबारी की संभावना है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर 18 अक्टूबर को कम होगा. इसके बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है.
HP News: CPS नियुक्ति मामले में हिमाचल हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, 4 नवंबर को होगी अगली सुनवाई