Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में शिमला (Shimla) जिले के रामपुर (Rampur) इलाके के जिओरी-सराहन रोड पर रूक-रूक की हो रही बारिश के कारण हुए भूस्खलन (Land Slide) में एक खाली कार दब गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे कई वाहन खड़े थे, लेकिन एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार भूस्खलन की चपेट में आ गयी और इस कारण घंटों रास्ता जाम रहा. प्रशासन ने वाहन को वहां से हटाकर सड़क यातायात के लिए खुलवा दी है.
3 सड़कों पर यातायात बाधित
अधिकारियों ने बताया कि रूक-रूक की हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण कई इलाकों में बिजली के खंभों और ट्रांसफॉर्मर को नुकसान पहुंचा था, लेकिन उनमें से ज्यादातर की मरम्मत कर ली गई है और बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है. राज्य में 13 सड़कों पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हुआ था और 48 ट्रांसफॉर्मर में दिक्कत आयी थी. प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. इसके अलावा भी मौसम हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से किसान-बागवानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा भी मौसम हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से किसान-बागवानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सात अप्रैल को को भी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग (IMD) ने दो अप्रैल की रात को उत्तरी-पश्चिमी भारत में पहुंचने वाले ताजा पश्चिमी विच्छोभ के कारण तीन और चार अप्रैल को संभावित बवंडर (तूफानी-बारिश) की आशंका जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. साथ ही पहाड़ी राज्य में सात अप्रैल को भी बारिश होने का अनुमान है.