(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Weather: हिमाचल में इस दिन खराब मौसम का ऑरेंज अलर्ट, लोगों से सावधानी बरतने की अपील
Himachal Pradesh Weather Today: 31 मार्च को प्रदेशभर में खराब मौसम का अलर्ट जारी किया गया है. ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.
Weather Today in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मौसम (Himachal Pradesh Weather Update) ने एक बार फिर करवट ले ली है. वीरवार सुबह से ही राजधानी शिमला (Shimla) समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश भर में 1 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश भर में 31 मार्च को ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. इस दौरान ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) की संभावना है, जबकि मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश (Rain) हो सकती है.
प्रदेश भर में 1 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉक्टर सुरेंद्र पॉल ने बताया कि देश भर में मौसम 30 मार्च से करवट लेने वाला है. प्रदेश भर में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस विक्षोभ के चलते 1 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा. उन्होंने कहा कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि का भी पूर्व अनुमान है. डॉ. पॉल ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. वहीं, 31 मार्च को प्रदेशभर में खराब मौसम का अलर्ट जारी किया गया है. ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.
बेमौसम बारिश से परेशान किसान और बागवान
गौरतलब है कि जनवरी और फरवरी के महीने में हिमाचल प्रदेश में नाममात्र की बर्फबारी और बारिश हुई है. इस सीजन में प्रदेश भर में 60 फीसदी तक कम बारिश दर्ज की गई है. जनवरी-फरवरी में बारिश न होने के बाद मार्च महीने में बादल जमकर बरस रहे हैं. बेमौसम हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के किसानों और बागवानी करने वालों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही ओलावृष्टि ने सेब की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है.