IMD Weather Updates 09 October 2022: देश के कई राज्यों में इन दिनों जमकर बरसात हो रही है. दिल्ली (Delhi) और यूपी (UP) से लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) तक बारिश का दौर पिछले कई दिनों से जारी है. यहीं नहीं देश के कई हिस्से तो पानी-पानी हो गए हैं. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. दिल्ली में शुक्रवार से हो रही बारिश (Rain) से जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है. बारिश की वजह से जलजमाव होने के बाद लोगों को ट्रैफिक जाम का भी सामान करना पड़ रहा है. इसी तरह यूपी में बारिश से हाल बेहाल है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.


मौसम विभाग ने रविवार को भी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा यूपी के फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आस-पास के इलाकों में आंधी चलने और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. यहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, पीलीभीत और आस-पास के क्षेत्रों में भी गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.



ये भी पढ़ें- Delhi News: ब्रेन डेड घोषित BSF के पूर्व जवान का परिवार ने किया अंगदान, तीन लोगों की बचाई जान


बिहार में भी भारी बारिश के आसार


दूसरी तरफ मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं कुमाऊं मंडल के जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 9 और 10 अक्टूबर को बिहार में भी भारी बारिश के आसार हैं. वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का अनुमान है.



मुंबई में जलभराव से बढ़ी मुसीबत


मौसम विभाग ने रविवार को राजस्थान के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां और उदयपुर जिले में जोरदार बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा अगले तीन से चार दिनों के लिए मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोंकण के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. इससे पहले शुक्रवार से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनीं हुई है.


ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में बिल्डिंगों की क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी के लिए PWD ने जारी की गाइडलाइंस, इन नियमों का पालन होगा जरूरी