Himachal Pradesh: 'आखिर कब तक हिमाचल श्रीलंका बनने जा रहा है', बीजेपी ने कांग्रेस सरकार से पूछा सवाल
Himachal Pradesh: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में आए हुए तीन महीने का समय होने वाला है, लेकिन अब तक एक भी गारंटी को पूरा नहीं कर सकी है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी (BJP) लगातार कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले कई आला अधिकारी कांग्रेस की चार्टशीट बनाने में मदद कर रहे थे, उनमें से एक को सरकार ने विशेष नियुक्ति देकर पुरस्कृत किया है. सुरेश कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि सुख की सरकार में अपने चहेते दुखियों के दु:ख दूर किए जा रहे हैं. हालांकि कश्यप ने खुले मंच से अधिकारी का नाम नहीं बताया.
'कांग्रेस के लोग उद्योगपतियों के संपर्क में हैं'
सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कबाड़ बिक्री की नई दरें तय हो चुकी हैं. अब तो प्रदेश में क्रेशर यूनियन भी बन चुकी है. इनके हर महीने दाम तय किए जा चुके हैं. इस जालसाजी का हिमाचल बीजेपी जल्द खुलासा करेगी. उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के साथ लगातार सरकार के लोग बातचीत कर रहे हैं. उनके रेट कॉन्ट्रैक्ट तय हो चुके हैं. कांग्रेस इस मामले में टारगेट ओरिएंटेड काम कर रही है. कश्यप ने कहा कि सरकार ने जनता को ऐसा सुख दिया कि सत्ता में आते ही डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ा दिया और जनता को महंगाई की मार दी.
'जनता खुद को ठगा हुआ कर रही महसूस'
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े दावे और वादे किए थे. सत्ता में आए हुए कांग्रेस को अब तीन महीने का समय होने वाला है, लेकिन अब तक कांग्रेस एक भी गारंटी को पूरा नहीं कर सकी है. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. उन्होंने ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर भी मुख्यमंत्री ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं की, लेकिन अब तक इन गारंटियों के पूरे होने का इंतजार किया जा रहा है.
बीजेपी ने पूछा हिमाचल कब बनेगा श्रीलंका?
सुरेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केवल कर्ज का रोना रो रहे हैं. खुद सरकार ने तीन महीने के छोटे से कार्यकाल में 3 हजार 500 करोड़ का लोन ले लिया. उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश को श्रीलंका बनाने जा रही है. मुख्यमंत्री ने खुद हिमाचल प्रदेश के हालात श्रीलंका जैसे होने की बात कही थी. उन्होंने कांग्रेस सरकार से पूछा है कि स्पष्ट करें कि आखिर कब तक हिमाचल श्रीलंका बनने जा रहा है.
कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल बीजेपी की ओर से किए गए कामों का वाहवाही लूट रही है. कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद कोई काम तो किया नहीं, लेकिन पूर्व सरकार के वक्त खोले गए संस्थानों को बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि आज सीमेंट प्लांट को बंद हुए दो महीने से ज्यादा का समय बीत गया है. बावजूद इसके अब तक सरकार इस मसले का कोई हल नहीं निकाल सकी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार केवल अपने खास लोगों को सुख देने का काम कर रही है. आम जनता कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से त्रस्त नजर आ रही है.