Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान एक शब्द खूब जोर-जोर से गूंजा. यह शब्द था- गारंटी. कांग्रेस ने जनता को सत्ता में आने से पहले 10 गारंटी दी. इनमें एक गारंटी 18 साल से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 देने की भी थी. विपक्षी दल बीजेपी लगातार अब तक महिलाओं को 1 हजार 500 रुपए न मिल पाने पर सवाल खड़े कर रहा है. अपनी सरकार की इस गारंटी को लेकर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान सामने आया है.
आपदा की वजह से प्रदेश में बिगड़ी व्यवस्था
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही वादे के मुताबिक अपनी सबसे पहले और बड़ी गारंटी पूरी की. सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली हुई. इसके बाद सरकार अन्य गारंटी को भी पूरा करने पर काम कर रही है. इस बीच प्रदेश में आई आपदा की वजह से व्यवस्था बिगड़ गई. हिमाचल प्रदेश में आपदा की वजह से भारी नुकसान हुआ. प्रदेश सरकार को 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा. इतने बड़े नुकसान के बावजूद केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली. बार-बार राज्य सरकार केंद्र से मदद मांगती रही, लेकिन केंद्र सरकार ने मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया.
महिलाओं को कब मिलेंगे हर महीने 1 हजार 500 रुपए?
प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर कहते हैं. बावजूद इसके उन्होंने हिमाचल प्रदेश की कोई मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि इसी साल 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पीति की महिलाओं के लिए हर महीने 1 हजार 500 रुपए की घोषणा भी कर दी थी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे ही आपदा की स्थिति से बाहर निकलेगा, वैसे ही इस गारंटी पर भी काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी हर गारंटी को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी.
कांग्रेस सरकार की 10 गारंटियां?
1. पुरानी पेंशन स्कीम बहाली
2. महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1 हजार 500 रुपये
3. घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली फ्री
4. युवाओं को पांच लाख रोजगार
5. बागवान खुद तय करेंगे फलों की कीमत
6. युवाओं के लिए 680 रुपये करोड़ का स्टार्ट-अप फंड
7. मोबाइल क्लीनिक से होगा हर गांव में मुफ्त इलाज
8. हर विधानसभा में खुलेंगे चार अंग्रेजी माध्यम स्कूल
9. गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे
10. दो रुपये किलों में गोबर खरीदेंगे