Himachal Pradesh Budget: इन दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से पेश किए गए बजट पर सामान्य चर्चा की शुरुआत हुई. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफल करार दिया. चर्चा के दौरान विधानसभा में दिल्ली की शराब नीति का भी उन्होंने जिक्र किया. 


हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब राज्य सरकार नई एक्साइज पॉलिसी लेकर आई, तब इसमें 40 फीसदी बढ़ोतरी की बात कही जा रही थी, लेकिन वास्तव में बढ़ोतरी सिर्फ 17 फीसदी तक की ही हुई. जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को घेरते हुए कहा कि ऐसी ही पॉलिसी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी थी. उनके दो मंत्री भी इसी मामले में जेल में हैं. सदन में नेता प्रतिपक्ष जब इस बात का जिक्र कर रहे थे, तब मुख्यमंत्री उनके सामने बैठकर न का इशारा करते हुए, अपना सिर हिलाते नजर आए.


हिमाचल में श्रीलंका जैसे आर्थिक हालात


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल में कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से पेश किए गए बजट में कुछ भी नया नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब ऐसा ही बजट पेश करना था, तो मुख्यमंत्री पिछले साल का ही बजट पेश कर देते. उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की बात कर रही है और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अलग-अलग मंचों से यह बयान देते हैं कि प्रदेश में श्रीलंका जैसे आर्थिक हालात पैदा हो गए हैं.


असमंजस में हैं सीएम सुक्खू 


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू असमंजस में हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के काम में भी ऐसा ही है. काम में भी मुख्यमंत्री तारतम्य नहीं बैठ पा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने दोबारा तंज करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में सिर्फ मुख्यमंत्री के मित्र ही आत्मनिर्भर बन रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अलग-अलग डिवीजन में ठेकेदारों की पेमेंट ना होने का मुद्दा भी सदन में उठाया.


सरकार के आंकड़ों को बताया झूठा का पुलिंदा


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण और बजट में जो बातें कही गई है, वह वास्तविकता से कोसों दूर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अधिकारियों पर ही आश्रित हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री को घूमाने की कोशिश कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के झूठ बोलने की कला गजब है. वह पहले भी झूठ बोलकर ही सत्ता में आये और अब भी ऐसा ही कर रहे हैं. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो बातें कही थी, उसका बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया. जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू के बजट में कहीं भी सुख की अनुभूति नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि यह सुख की अनुभूति सिर्फ मित्रों तक ही सीमित है.


CM सुक्खू का पलटवार


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बजट पर चर्चा के दौरान 1 घंटे 2 मिनट और 50 सेकंड का वक्त लिया. इसके बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अनुमति लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बोलने के लिए खड़े हुए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बजट पर चर्चा के लिए इतना लंबा वक्त लिया और सत्ता पक्ष ने इसमें कोई व्यवधान नहीं डाला. ऐसे में उनकी यह अपील है कि नेता प्रतिपक्ष भी उनके बोलने के वक्त कोई व्यवधान न डालें. 


22 फरवरी को विधानसभा में जवाब देंगे सीएम 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुछ जगह अधिकारियों ठेकेदारों की पेमेंट न पूरी होने की बात कही है. नेता प्रतिपक्ष उन्हें लिखकर यह सूची बना कर दें. वह इस पर जरूर कार्रवाई करेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बजट पर 22 फरवरी को विस्तृत जवाब देंगे. ऐसा ही मामला पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने उठाया, तो मुख्यमंत्री ने दोबारा मामला लिखित में उठाने के बाद कार्रवाई की बात कही.