Himachal Pradesh Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस की ओर से यामी गौतम धर को टिकट देने की चर्चा है. इन चर्चाओं को फिलहाल हिमाचल कांग्रेस ने अफवाह करार दिया है. हिमाचल कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि अब तक यामी गौतम धर से इस संदर्भ में कोई बात नहीं हुई है. मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रतिभा सिंह ही मजबूत चेहरा हैं और पार्टी उन्हें ही चुनाव लड़ाना चाहती है.
हिमाचल कांग्रेस सूत्रों को कहना है कि चंडीगढ़ में बुधवार को होने वाली पार्टी कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में भी प्रतिभा सिंह को चुनाव लड़ने के लिए कहा जाएगा. प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं. फिलहाल उनकी तरफ से मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया गया है.
कंगना रनौत ने की जेपी नड्डा से मुलाकात
गौरतलब है कि बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके बाद कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक पोस्ट से विवाद हो गया है. इसे लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. इन सब के बीच कंगना रनौत ने मंगलवार रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान पार्टी की ओर से उन्हें संदेश दिया गया कि पार्टी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर हुई यह मुलाकात लगभग 50 मिनट तक चली. इससे पहले, मंगलवार की दोपहर में कंगना ने बताया था कि उन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया है.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना के लिए आपत्तिजनक बातें कही गई थीं. इस पर कंगना का कहना था कि वह इसका जवाब दे चुकी हैं. इस विषय पर कानूनी कार्रवाई या अन्य बातों को लेकर कंगना का कहना था कि पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद ही वह आगे कोई प्रतिक्रिया दे पाएंगी.
ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस न छोड़ता तो विधायक भी बनता और...' BJP से नाराज हुए लखविंदर राणा, दिखाए बगावती तेवर