Shimla Winter Carnival: दिसंबर महीने की शुरुआत से ही पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. आने वाले दिनों में यह आमद और भी ज्यादा बढ़ेगी. क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक खास तौर पर शिमला आते हैं. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पहली बार शिमला विंटर कार्निवल का आयोजन होने जा रहा है. यह पहली बार है, जब शिमला में इस तरह का आयोजन होगा.


क्रिसमस पर रिज मैदान में होगी महानाटी
25 दिसंबर से शुरू होने जा रहे शिमला विंटर कार्निवल का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. इस दौरान महिलाओं की महानाटी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी. इसके अलावा विभिन्न जिलों के कलाकार राज्य की संस्कृति को दर्शाने वाली कल्चरल परेड भी निकालेंगे. विंटर कार्निवल के लिए शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्टेज भी तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा रोटरी टाउन हॉल और पुलिस कंट्रोल रूम के नजदीक भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.


31 दिसंबर तक चलेगा शिमला विंटर कार्निवल 


25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले शिमला विंटर कार्निवल में हर दिन अलग-अलग जिलों से आए कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा शिमला के गेयटी थिएटर में भी हर दिन कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें थिएटर फेस्टिवल, सूफी गायन और कव्वाली शामिल होगी. शिमला विंटर कार्निवल के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और माल रोड बिजनेस संगठन अपने-अपने स्टॉल भी लगाएंगे. इन स्टॉल में बाहरी राज्यों से आए पर्यटक खरीदारी कर सकेंगे.


पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विंटर कार्निवल का आयोजन


नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विंटर कार्निवल का आयोजन पर्यटकों के मनोरंजन के लिए किया जा रहा है. विंटर कार्निवल के आखिरी दिन किसी बड़े कलाकार को बुलाया जाएगा. इस दौरान रिज मैदान पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: हिमाचल में इस साल कुदरत ने ढाया कहर, मौत के मुंह में समा गए 500 से ज्यादा लोग, सुनकर कांप जाती है रूह