Mandi News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने बमुश्किल तीन हफ्ते का समय बीता है. तीन हफ्ते के इस छोटे से समय में ही एक बार फिर मिशन लोटस की सुगबुगाहट तेज हो गई है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने रविवार को मंडी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी विपक्ष में रहकर संघर्षरत रहेगी लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सत्ता उन्हें पांच साल बाद ही वापस मिले.


हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सत्ता पांच साल पहले से भी वापस मिल सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योतिष बता रहे हैं कि सरकार ने गलत मुहूर्त में पदभार ग्रहण किया है. इसका असर भी देखने के लिए मिल रहा है. अब तक हिमाचल में मंत्रिमंडल का ही गठन नहीं हो सका. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कैबिनेट विस्तार का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वे देखेंगे कि क्या होगा. फिलहाल इस पर टिप्पणी करना सही नहीं है.


हिमाचल में मिशन लोटस की सुगबुगाहट तेज
इससे पहले शुक्रवार को बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने भी मिशन लोटस को लेकर बयान दिया था. बल्ह के बीजेपी विधायक ने कहा था कि कांग्रेस को यह मालूम नहीं है कि उनके 18 विधायक आखिर कहां हैं. गांधी ने कहा था कि हिमाचल में मिशन लोटस भी हो सकता है और इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को है. अब मंडी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के इस बयान से एक बार फिर मिशन लोटस की सुगबुगाहट तेज हो गई है.


बिना शपथ वाले विधायक ले रहे कार्यालय बंद करने का फैसला
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मौजूदा सरकार पर जमकर तंज भी किया. उन्होंने कहा कि सरकार नई चीजें खोलने की जगह पुरानी चीजें बंद करने पर ध्यान दे रही है. अब तक विधायकों की शपथ नहीं हो सकी है. बिना शपथ वाले विधायकों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री कार्यालय को बंद करने का फैसला ले रहे हैं. इस बैठक में उनके साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल ही नहीं होते.


कांग्रेस सरकार पर नेता प्रतिपक्ष का तंज 
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की राजनीति में विचित्र स्थिति पैदा हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिन महकमों की मांग की थी, उन्हें वह विभाग दिए ही नहीं गए.


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब उप मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की पहली रिव्यू बैठक ली, तो उसमें एक हजार बस रूट को बंद करने की बात कही. तंज करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार हर चीज बंद करने में लगी हुई है. कहीं ऐसा न हो कि सरकार का काम भी बंद ही हो जाए.


कौल सिंह ठाकुर पर भी हमला
जयराम ठाकुर ने मंडी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर पर भी हमला साधा. मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मंडी के एक नेता लगातार वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री के पद पर दावा ठोक रहे थे, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार पूरन चंद्र ने उन्हें हराकर उनकी मांग को ही पूर्ण कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए मंडी की जनता का आभार भी व्यक्त किया.


मंडी में दिए गए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के इस बयान के बाद अब हिमाचल प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो उठी है. खुद नेता प्रतिपक्ष के मुंह से इशारों में मिशन लोटस का राग हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर नई राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दे गया है.


यह भी पढ़ें: Himachal News: रक्तदान के साथ नए साल की शुरुआत, 110 लोगों ने दूसरों की जान बचाने के लिए किया महादान