Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश (Himachal Rains) में इस सीजन का मानसून बारिश के साथ आफत भी लेकर आया है. हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से भारी तबाही हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी सोमवार का दिन आफत भरा रहा. सुबह के वक्त सबसे पहले शिमला के समरहिल इलाके में मंदिर पर मलबा आने की जानकारी मिली. यहां सुबह 7:02 पर रेलवे ट्रैक से मलबा मंदिर पर आ गिरा. इसकी वजह से करीब 20 लोग मलबे के नीचे दब गए. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.


मुख्यमंत्री को देखकर फूट-फूट कर रोने लगी महिला
इसके अलावा फागली में भी भूस्खलन की वजह से 13 लोग चपेट में आ गए. यहां पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) भी ग्राउंड जीरो पर प्रभावितों का हाल जानने के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री जैसे ही फागली में लोगों के बीच पहुंचे, तो यहां एक महिला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने फूट-फूट कर रोने लगी. महिला ने मुख्यमंत्री को सारी घटना की जानकारी दी और आपबीती बताई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी महिला की बात सुनकर भावुक नजर आए.


सरकार प्रतिबद्धता के साथ कर रही काम- CM सुक्खू 
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों को प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीते 48 घंटे में लगातार हो रही बारिश की वजह से भारी तबाही हुई है. ऐसी तबाही हिमाचल प्रदेश में बीते 50 सालों में नहीं देखी. ऐसे में सरकार आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी दी है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है. अब सिर्फ प्रोटोकॉल के तहत सलामी कार्यक्रम ही होगा.


ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: बारिश-भूस्खलन से 41 लोगों की मौत, कालका-शिमला रेलवे ट्रैक बहा, अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी