Himachal News: हिमाचल कांग्रेस को देखकर लगता है कि विवादों के साथ उनका गहरा नाता बन गया है. प्रदेश में आए दिन कांग्रेस में नया विवाद खड़ा हो रहा है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बाद अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने भी कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान न दिए जाने का मामला मीडिया के सामने उठाया है.
'सरकार बनाने में कार्यकर्ताओं का योगदान अहम'
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान जब कुलदीप सिंह राठौर से कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह लंबे समय तक पार्टी के अध्यक्ष रहे. मौजूदा वक्त में राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और संगठन के साथ जुड़े हुए हैं. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता पर काबिज करने में हजारों कार्यकर्ताओं का संघर्ष काम आया है. बुरे समय में भी कार्यकर्ता पार्टी के साथ खड़े रहे और कोरोना काल में भी लगातार सक्रिय होकर काम किया. प्रदेश भर के सैकड़ों ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिन पर पिछली सरकार के दौरान मामले दर्ज हुए. अब तक यह मामला भी वापस नहीं लिए गए हैं. उन पर खुद करीब 12 मामले दर्ज हैं.
कार्यकर्ताओं को नहीं मिल रहा कुछ सम्मान- राठौर
कुलदीप सिंह राठौर ने संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी न करने की पैरवी की है. राठौर ने माना कि कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान और उचित पद न मिलने की वजह से कार्यकर्ताओं में खासा रोष है. कार्यकर्ताओं को पार्टी में वह मान-सम्मान नहीं मिल रहा, जिसके वह हकदार हैं. उन्होंने कहा कि यह पार्टी की कमी है और सरकार में बैठे लोगों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
हिमाचल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ना तय!
गौरतलब है कि इससे पहले हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार-संगठन में समन्वय नहीं है. यहीं मामला उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने भी उठाया है. प्रतिभा सिंह भी कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान न मिलने की वजह से नाराज हैं. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सुक्खू मंत्रिमंडल में सभी क्षेत्रों और जातियों को प्रतिनिधित्व देने की भी बात कही थी. प्रतिभा सिंह के बाद अब कुलदीप सिंह राठौर ने भी खुलकर नाराजगी जाहिर की है. यह तय है कि आने वाले वक्त में हिमाचल कांग्रेस की परेशानी और ज्यादा बढ़ने जा रही है.