Ajay Banga News: वर्ल्ड बैंक (World Bank) के अध्यक्ष के तौर पर नामित हुए अजय बंगा (Ajay Banga) का संबंध हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला (Shimla) से भी है. उनकी पढ़ाई शिमला की मशहूर सेंट एडवर्ड स्कूल (St. Edward School)से हुई है.


महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में जन्मे अजय बंगा ने पढ़ाई सेंट एडवर्ड स्कूल से की है. उनकी इस उपलब्धि से शिमला के साथ पूरे हिमाचल प्रदेश में खुशी की लहर है. विश्व की सबसे बड़ी संस्थाओं में से एक वर्ल्ड बैंक के शीर्ष पद तक पहुंचने से प्रदेश भर के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.


पिता थे सैन्य अफसर
अजय बंगा ने साल 1975 में सेंट एडवर्ड में पढ़ाई की. उनके पिता आर्मी में आला अधिकारी थे. अजय बंगा के पिता हरभजन सिंह बंगा लेफ्टिनेंट जनरल थे और उनकी पोस्टिंग शिमला में हुई थी.


मई महीने में हो सकता है औपचारिक एलान
अजय बंगा के पास वैश्विक कंपनियां बनाने और उन्हें चलाने का तीन दशक से अधिक का अनुभव है. अजय बंगा ने क्रेडिट कार्ड की जानी मानी कंपनी मास्टरकार्ड का एक दशक से भी अधिक वक्त तक नेतृत्व किया. अभी वो अमेरिका में प्राइवेट इक्विटी कंपनी जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं. वर्ल्ड बैंक का बोर्ड मई की शुरुआत में अजय बंगा को औपचारिक तौर पर इस पर नियुक्त करने का ऐलान कर सकता है. 


ऐतिहासिक सेंट एडवर्ड स्कूल का इतिहास


शिमला के ऐतिहासिक सेंट एडवर्ड स्कूल की स्थापना सन 1925 में हुई थी. यहां से पढ़ने वाले बच्चों ने अपना नाम राष्ट्र ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है. देश के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और सीडीएस रहे विपिन सिंह रावत भी शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल से ही पढ़े हुए हैं.


Himachal Pradesh Politics: विक्रमादित्य सिंह का विपक्ष पर पलटवार, बोले - सरकार का काम देख अचंभे में हैं जयराम ठाकुर