Himachal Floods News: जुलाई-अगस्त के महीने में हुई बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही हुई. तबाही के बाद हिमाचल प्रदेश का वापस पटरी पर लौट पाना मुश्किल नजर आ रहा था. इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों के बीच पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. हिमाचल प्रदेश में किए गए बेहतरीन आपदा प्रबंधन के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सरकार की तारीफ की है. इसके लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारी सुमित सिंगला और जयवीर सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर को यह सम्मान दिया.


वर्ल्ड बैंक और नीति आयोग भी कर चुका है तारीफ


इससे पहले वर्ल्ड बैंक और नीति आयोग भी हिमाचल प्रदेश सरकार के काम की तारीफ कर चुके हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने तो पार्टी लाइन से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के काम की तारीफ की थी. हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है. प्रदेश सरकार के पास संसाधन भी सीमित हैं. ऐसे में यहां लोगों तक राहत पहुंचाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती था. प्रदेश में भारी आपदा की वजह से 500 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. कई लोगों ने अपने घर गंवा दिए, जिस पर उन्होंने अपने जीवन भर की पूंजी लगा रखी थी. हिमाचल प्रदेश में न तो कभी अतीत में ऐसी तबाही अच्छी और न ही भविष्य में कभी देखना चाहेगा.


हिमाचल प्रदेश को 9712.50 करोड़ रुपए का नुकसान


बता दें कि 24 जून से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश को 9712.50 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. प्रदेश में 509 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसके अलावा 39 लोग अभी अलग-अलग घटनाओं में लापता हैं. प्रदेश में आपदा की वजह से 528 लोग घायल हुए. हिमाचल प्रदेश में 2 हजार 944 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, जबकि 12 हजार 304 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ. इसके अलावा 422 दुकान और 7 हजार 250 गौशालाएं भी तबाह हो गई. प्रदेश में सबसे ज्यादा 2949.55 करोड़ रुपए नुकसान लोक निर्माण विभाग को झेलना पड़ा, जबकि जल शक्ति विभाग को भी 2419.10 करोड रुपए का नुकसान हुआ. हिमाचल प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए 4 हजार 500 करोड़ का विशेष पैकेज जारी किया है. इसके अलावा केंद्र सरकार से भी सरकार को विशेष राहत पैकेज की उम्मीद है.


HP Politics: प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के इन नेताओं से की पद छोड़ने की अपील, कहा- 'पार्टी को चाहिए...'