World Cup 2023: धर्मशाला में विराट कोहली से मिले हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू, बोले- 'इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप...'
CM Sukhu Meets Virat Kohli: धर्मशाला में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से मुलाकात की और उनकी शानदार पारी के लिए बधाई दी.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala) में हुए भारत-न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup) के मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. इसके बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने धर्मशाला में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से मुलाकात की. न्यूजीलैंड के खिलाफ पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन 95 रनों की पारी खेली. मुख्यमंत्री ने उन्हें इस पारी के लिए बधाई दी.
सीएम सुक्खू ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम बेहतरीन फॉर्म में है. पूरे देश को विश्वास है कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप भारतीय टीम के ही नाम होने वाला है. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्दा रहा है. तीनों फॉर्मेट में ही भारत के खिलाड़ी अच्छा खेल खेल रहे हैं. धर्मशाला में भी भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
सीएम सुक्खू ने पहली बार देखा लाइव क्रिकेट मैच
धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच को देखने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे हुए थे. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर और दोनों बेटियां भी मैच देखने पहुंची थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मैच देखने के बाद मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि यह पहली बार था, जब उन्होंने लाइव क्रिकेट मैच देखा. इससे पहले वे टीवी में ही मैच देखते रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने और क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि सामने मैच देखना एक बेहतरीन अनुभव रहा. भारत की जीत ने लाइव मैच देखने का मजा और भी ज्यादा बढ़ा दिया. सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के तौर पर स्थापित करने जा रही है. इससे हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी साथ ही यहां आवाजाही भी सुगम होगी.
ये भी पढ़ें- Navratri 2023: नवरात्रि में 12.72 लाख भक्तों ने हिमाचल के मंदिर में कए दर्शन, लंबी कतारों में लगकर नवाया शीश