World Cup matches in Dharamshala: हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत अंतरराष्ट्रीय धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम इतिहास का गवाह बनने वाला है. अक्टूबर-नवंबर महीने में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के पांच मैचों में धर्मशाला में होना तय हुए हैं. इससे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के साथ क्रिकेट के प्रशंसकों में खुशी की लहर है. इससे पहले धर्मशाला में आईपीएल के मैच होने से भी दर्शकों में खासा उत्साह था. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम खूबसूरत धौलाधार की वादियों के बीच बना हुआ है. ऐसे में यहां क्रिकेट खेलने और देखने वाले दोनों ही उत्साहित रहते हैं.


पांच क्रिकेट मैच की मेजबानी करेगा धर्मशाला


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को अक्तबूर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी का मौका मिला है. इसमें एक मैच भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. धर्मशाला में पहला मैच 7 अक्तबूर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा. यह विश्व कप का तीसरा मुकाबला होगा. इसे बाद 10 अक्तबूर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा. धर्मशाला में तीसरा मैच 17 अक्तबूर को दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर वन टीम के बीच होगा. इसके बाद 22 अक्तबूर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा. धर्मशाला में पांचवां और अंतिम मैच 28 अक्तबूर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.


वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज


बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच में यह मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा. इसके बाद इस मेगा इवेंट का महामुकाबला 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा. 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा.


इन 10 शहरों में खेले जायेंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले


धर्मशाला के अलावा वनडे वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन भारत में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद , पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में किया जाएगा. इस बार वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें से आठ टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि दो क्वालीफायर्स मुकाबले खेलने के बाद क्वालीफाई करेंगी.