Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री यादविंदर गोमा (Minister Yadvinder Goma) ने विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बगावत करने वालों की महत्वाकांक्षा हावी हो गई थी. आयुष मंत्री ने कहा कि सरकार और संगठन में कई बार अपेक्षाओं के मुताबिक इच्छाएं पूरी नहीं हो पाती. ऐसे में कुछ नेताओं ने निजी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए कांग्रेस का साथ छोड़ दिया.


विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी कांग्रेस-गोमा 


कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि बीजेपी के कारण हिमाचल प्रदेश में बीते एक महीने से सियासी उठापटक चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व हिमाचल प्रदेश का माहौल खराब कर रहा है. यादविंदर गोमा कहा कि बीजेपी को आने वाले चुनाव में जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि पब्लिक सब कुछ जानती है. आने वाले चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी.


गोमा ने कहा कि नेताओं की कई अपेक्षाएं सरकार और संगठन में पूरी नहीं हो पाती. हिमाचल प्रदेश में सियासी उथल-पुथल के बीच ज्वालामुखी से मौजूदा कांग्रेस विधायक संजय रतन के भी बीजेपी में जाने की चर्चा हो रही है.


बीजेपी में जाने पर कांग्रेस MLA संजय रतन ने दी सफाई


संजय रतन ने प्रेस वार्ता में सफाई देते हुए खुद को कांग्रेस का सच्चा सिपाही बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे. संजय रतन ने कहा कि अफवाह फैलाने के लिए कुछ भी कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि लंबे वक्त से कांग्रेस के साथ जुड़े रहे हैं. उनके पिता और माता दोनों स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं. संजय रतन ने कहा कि कांग्रेस की बदौलत ही देश को आजादी मिली.


मंत्री पद नहीं मिलने पर भी संजय रतन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन में कई बार चाहत को दबाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के लिए कंप्रोमाइज करना जरूरी होता है. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का खंडन किया. 


Himachal: BJP ने पहले टिकट काटा, अब कराई 'घर वापसी', पढ़ें इन निर्दलीय विधायकों का सियासी सफर