एक्सप्लोरर

Year Ender 2024: टॉयलेट टैक्स से लेकर समोसा प्रकरण पर घिरी सुक्खू सरकार, जाते-जाते 'जंगली मुर्गा' कांड ने किया परेशान

Himachal Pradesh News: नया साल शुरू होने में चंद घंटों की देरी है. साल 2024 हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के लिए उठापटक वाला रहा. एक के बाद एक प्रकरण से सुक्खू सरकार विवादों के केंद्र में रही.

Year Ender 2024: हिमाचल प्रदेश के लिए साल 2024 कई मायनों में खास रहा. इस साल लोकसभा चुनाव में हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. दूसरी तरफ उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को झटका दिया. चुनावी राजनीति में हार-जीत का बड़ा महत्व है. इसी तरह बड़ा महत्व नेरेटिव बिल्डिंग का भी है. इस साल सुक्खू सरकार को कई घटनाओं ने बैकफुट पर ला दिया. समोसे गुम होने की जांच, टॉयलेट टैक्स, जंगली मुर्गा प्रकरण और एचआरटीसी ऑडियो मामला शामिल है. 

फरवरी महीने में राज्यसभा चुनाव के दौरान मची सियासी उठापटक को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जून-जुलाई तक सेटल कर लिया. हालांकि एक के बाद एक उपजे विवाद ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी. सबसे पहले बात आई टॉयलेट टैक्स की. जल शक्ति विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ. नोटिफिकेशन में टॉयलेट टैक्स का जिक्र था. देश भर में शोर मच गया कि सरकार टॉयलेट पर भी टैक्स लेने जा रही है. बीजेपी ने सरकार को जमकर घेरा.

कांग्रेस सरकार को बीजेपी ने बैकफुट पर धकेला 

विवाद बढ़ने पर स्पष्टीकरण आया कि विभागीय मंत्री की ओर से नोटिफिकेशन वापस ले लिया गया. सरकार ने नोटिफिकेशन जारी होने की बात से इंकार कर दिया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भी टैक्स को खारिज कर दिया. बाद में नोटिफिकेशन नए रूप में सामने आया. तब तक सरकार टॉयलेट टैक्स के मामले में घिर चुकी थी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट कर सुक्खू सरकार को घेरा था. 

मुख्यमंत्री के लिए लाया समोसा किसने खाया?

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार टॉयलेट टैक्स के विवाद से बाहर निकली. तब तक समोसा प्रकरण सामने आ गया. हिमाचल सीआईडी ने अनोखी जांच की थी. जांच रिपोर्ट बाद में लीक हो गई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए शिमला में एक निजी होटल से मंगवाए गए स्नैक्स सीआईडी ने किसी और को परोस डाले थे.

अधिकारियों का कारनामा CM को पड़ा भारी

21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के लिए नामी होटल से समोसे और केक मंगवाए गए थे. मुख्यमंत्री को स्नेक्स परोसने की बजाय किसी और को खिला दिए गए. अनोखी बात ये हुई कि सीआईडी ने मामले की जांच भी की. सीआईडी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए. समोसे पर जांच के बाद गुप्तचर विभाग के महानिरीक्षक को रिपोर्ट भेजी गई. रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार और गुप्तचर विभाग की जमकर फजीहत हुई. विभाग के अधिकारियों की गलती पर विपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आड़े हाथों लिया.

बाद में गुप्तचर विभाग की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर स्पष्टीकरण भी दिया गया. प्रेस नोट में बताया गया कि 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने 1930 हेल्पलाइन डाटा सेंटर के उद्घाटन और वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक के लिए गुप्तचर विभाग कार्यालय का दौरा किया था. उद्घाटन और अधिकारियों संग बैठक के बाद पुलिस महानिदेशक गुप्तचर विभाग कार्यालय में ब्रीफिंग सत्र हुआ.

ब्रीफिंग सत्र में एक अधिकारी ने जलपान प्रबंधन विशेष तौर पर पर्यटन निगम और बाहर से लाई गई खाने की चीजों की तरफ ध्यान दिलाया. पता चला कि मुख्यमंत्री को कुछ खाद्य सामग्री नहीं परोसी गई. गुप्तचर विभाग के पुलिस महानिदेशक संजीव रंजन ओझा ने पता लगाना चाहा कि स्नैक्स भोजन की सूची से कैसे गायब हो गया. गुप्तचर विभाग ने सीआईडी का आंतरिक मामला बताया. सीआईडी की ओर से कहा गया है कि मामले से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है.

राहुल गांधी के खिलाफ ऑडियो पर नोटिस!

नवंबर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का ऑडियो का मामला सामने आ गया. एक यात्री बस में विपक्षी नेताओं का डिबेट सुन रहा था. फोन की तेज आवाज पूरी बस में सुनाई दे रही थी. डिबेट में इंडिया एलाइंस के बड़े-बड़े नेताओं का नाम लिया जा रहा था. 1 नवंबर को बस संख्या HP-63-C-5134 शिमला से संजौली की तरफ जा रही थी. आरोप था कि बस में ऑडियो प्रोग्राम चलाया जा रहा था. आचार्य प्रमोद और अन्य के बीच बातचीत हो रही थी. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव का नाम भी आ रहा था.

सभी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगा. सरकारी वाहन में किसी भी राजनेता के विरुद्ध ऐसी वार्ता का ऑडियो चलाना उचित नहीं होता. नोटिस में कहा गया कि ड्राइवर और कंडक्टर की सरकारी बस में आपत्तिजनक ऑडियो को रोकने की जिम्मेदारी थी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. 25 नवंबर को नोटिस जारी कर तीन दिन में दोनों से जवाब मांगा गया. जवाब दाखिल न होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की भी बात कही गई. ड्राइवर टेक राज और कंडक्टर शेषराम ने जवाब दे दिया. बाद में नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा था कि ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी. उन्होंने कहा कि नोटिस ढली उपमंडलीय प्रबंधक की ओर से जारी किया गया था. व्यक्तिगत तौर पर समझा दिया है कि नोटिस देते हुए भाषा शैली का ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि शिकायत निराधार थी. इस तरह की शिकायत का कोई औचित्य नहीं बनता. ऐसे में ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी. रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि बस में ऑडियो यात्री के मोबाइल पर चल रहा था. बस में ऑडियो को नहीं लगाया गया था. ऐसे में ड्राइवर और कंडक्टर की गलती नहीं है. ड्राइवर कंडक्टर के बच निकलने पर सरकार की खूब ट्रोलिंग हुई.

जाते-जाते जंगली मुर्गा भी कर गया परेशान 

साल 2024 के जाते-जाते दिसंबर महीने में एक बार फिर सरकार जंगली मुर्गा प्रकरण पर फंस गई. कथित तौर पर जंगली मुर्गे परोसे जाने ने सरकार को बैकफुट पर खड़ा कर दिया. मुख्यमंत्री ने न तो समोसा खाया था और न ही जंगली मुर्गा, फिर भी विपक्ष के पास बैठे-बिठाए सरकार को घेरने का मौका हाथ लग गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला के कुपवी दौरे पर थे. कुपवी में मुख्यमंत्री 'सरकार- आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे. रात करीब नौ बजे डिनर में कथित तौर पर जंगली मुर्गा भी शामिल था.

विपक्ष ने विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन

हालांकि मुख्यमंत्री ने जंगली मुर्गा नहीं खाया, लेकिन वीडियो में अन्य लोगों से नॉन वेज खाने के लिए पूछते हुए नजर आए. बाद में स्पष्टीकरण आया कि डिनर में प्रतिबंधित प्रजाति का जंगली मुर्गा के बजाय देसी मुर्गा परोसा गया था. लोगों ने मामला दर्ज करवाकर पुलिस से भावनाओं को आहत करने वालों पर कार्रवाई की मांग की. शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने विधानसभा परिसर में जंगली मुर्गा का कट आउट लाकर प्रदर्शन भी किया.

हिमाचल में 6 राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण शुरू, बच्चों को मिलेगी हाईटेक सुविधा

 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

वीर सावरकर के नाम पर हो सकता है डीयू का नया कॉलेज, पीएम मोदी के आधारशिला रखने की संभावना
वीर सावरकर के नाम पर हो सकता है डीयू का नया कॉलेज, पीएम मोदी के आधारशिला रखने की संभावना
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी, जानें कल कैसा रहेगा राजधानी का मौसम?
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी, जानें कल कैसा रहेगा राजधानी का मौसम?
New Year 2025: लंदन में रकुलप्रीत सिंह संग रोमांटिक हुए जैकी भगनानी, एक्ट्रेस ने दिखाई 2024 के आखिरी दिनों की खूबसूरत झलकियां
लंदन में रोमांटिक हुए रकुलप्रीत-जैकी, एक्ट्रेस ने दिखाई खूबसूरत झलकियां
IND vs AUS: खतरे में गौतम गंभीर की कुर्सी! हार के बाद क्या होगा धमाका, रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा
खतरे में गंभीर की कुर्सी! हार के बाद होगा धमाका? रिपोर्ट में खुलासा
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Air India News : हवाईयात्रा करने वालों के लिए आई अच्छी खबर | ABP NEWSBreaking News : नए साल पर किसानों को बड़ा तोहफा देंगे PM मोदी | Farmer'sPunit Khurana Case : पुनीत केस में पुलिस ने मृतक का फोन किया सीज | Delhi PoliceLucknow Case : लखनऊ केस के आरोपी का सबसे बड़ा कबूलनामा, उड़ जाएंगे आपके होश! ABP NEWS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
वीर सावरकर के नाम पर हो सकता है डीयू का नया कॉलेज, पीएम मोदी के आधारशिला रखने की संभावना
वीर सावरकर के नाम पर हो सकता है डीयू का नया कॉलेज, पीएम मोदी के आधारशिला रखने की संभावना
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी, जानें कल कैसा रहेगा राजधानी का मौसम?
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी, जानें कल कैसा रहेगा राजधानी का मौसम?
New Year 2025: लंदन में रकुलप्रीत सिंह संग रोमांटिक हुए जैकी भगनानी, एक्ट्रेस ने दिखाई 2024 के आखिरी दिनों की खूबसूरत झलकियां
लंदन में रोमांटिक हुए रकुलप्रीत-जैकी, एक्ट्रेस ने दिखाई खूबसूरत झलकियां
IND vs AUS: खतरे में गौतम गंभीर की कुर्सी! हार के बाद क्या होगा धमाका, रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा
खतरे में गंभीर की कुर्सी! हार के बाद होगा धमाका? रिपोर्ट में खुलासा
चखना से डिस्पोजल ग्लास तक, आईस क्यूब से सोडा तक, न्यू ईयर की शाम लोगों ने किया धड़ाधड़ आर्डर
चखना से डिस्पोजल ग्लास तक, आईस क्यूब से सोडा तक, न्यू ईयर की शाम लोगों ने किया धड़ाधड़ आर्डर
स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट, आंकड़े जान दंग रह जाएंगे आप
स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट, आंकड़े जान दंग रह जाएंगे आप
Jio के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान! खोलने पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें डिटेल्स
Jio के नाम पर आए ऐसा मैसेज तो हो जाइए सावधान! खोलने पर खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें डिटेल्स
मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू, केंद्र सरकार ने परिवार को दिए ये विकल्प
मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू, केंद्र सरकार ने परिवार को दिए ये विकल्प
Embed widget