Himachal Weather Update: हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall) और निचले हिस्सों में बारिश (Rain) का दौर जारी है. बारिश और बर्फबारी ने मौसम का तापमान (Temperature) गिरा दिया है. तापमान गिरने से समूचा प्रदेश भीषण सर्दी (Severe Cold) की चपेट में आ गया है. राजधानी शिमला में पारा शून्य के करीब पहुंच गया. शहर की सबसे ऊंची चोटी जाखू (Jakhu Temple) ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. ऐतिहासिक रिज मैदान और माल रोड पर भी बर्फबारी हो रही है. ताजा बर्फबारी का वीकएंड पर घूमने आए सैलानियों ने आनंद उठाया. शिमला से सटे पर्यटक स्थलों कुफरी, नारकंडा जैसी जगहें भी बर्फ से सफेद हो गए हैं. भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) से शिमला के ऊपरी क्षेत्रों जैसे लाहौल-स्पीति और किन्नौर में जनजीवन को प्रभावित हुआ है. बर्फबारी से एचआरटीसी के कई रूट ठप हो गए हैं. 


बर्फबारी के कारण राज्य की 350 सड़कें बाधित


राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बर्फबारी से 350 अवरुद्ध हैं. लाहौल-स्पीति में 177 सड़कें बंद हो गई हैं. इसके अलावा किन्नौर में 59, चंबा में 44, शिमला में 38, मंडी में 19 और कुल्लू में 13 सड़कें बंद हो गई हैं. 680 ट्रांसफॉर्मर्स के बंद होने से अलग-अलग विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बिजली किल्लत से जूझना पड़ रहा है. शिमला में सबसे ज्यादा 402, सिरमौर में 165, चंबा में 84 और शिमला में 22 ट्रांसफॉर्मर्स बंद हो गए हैं. साथ ही 81 पेयजल योजनाओं के प्रभावित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. शिमला शहर और जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी लगातार हो रही है. 


शिमला में पुराना बस स्टैंड से मेहली और पुराना बस स्टैंड से टूटीकंडी रोड अभी खुला है. इसके अलावा शहर में सभी सड़कों पर बर्फबारी के कारण फिसलन है.
ठियोग-चौपाल सड़क मार्ग खिड़की क्षेत्र, ठियोग-रामपुर सड़क मार्ग नारकंडा, ठियोग-रोहड़ू सड़क मार्ग खड़ापत्थर, शिमला-ठियोग सड़क मार्ग पर कुफरी में, शिमला करसोग सड़क मार्ग पर मशोबरा में नेशनल हाईवे अथॉरिटी, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम सड़कों से बर्फ हटाने में जुटा है.


शिमला पुलिस ने कहा है कि उपरोक्त सड़क मार्गों पर अपनी यात्रा स्थगित करें. अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग अपनाएं. पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि ऐसे ड्राइवरों के साथ यात्रा करें जिनके पास बर्फीले क्षेत्र में ड्राइव करने का अच्छा अनुभव है. आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना से संपर्क करें. 


Punjab में चुनाव लड़ रहे किसान संगठन क्या AAP के साथ करेंगे गठबंधन? Balbir Rajewal ने दिया ये बड़ा बयान


Mumbai में Corona संक्रमण की बाढ़ के बीच क्या लगने जा रहा है Lockdow? मेयर ने दिया बड़ा बयान