Himanchal News: हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष ने छात्र को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल, जानिए पूरा मामला
Himanchal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज द्वारा चंबा जिले में एक स्कूली छात्र को थप्पड़ मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Himanchal News: हिमाचल प्रदेश(Himanchal Pradesh) विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज(Hansraj) द्वारा चंबा(Chanba) जिले में एक स्कूली छात्र को थप्पड़ मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि, बच्चे के पिता रियाज मोहम्मद ने बृहस्पतिवार को हुई इस घटना को नज़रअंदाज करते हुए कहा कि जब विधानसभा उपाध्यक्ष उनके बेटे को कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे तो उनका हाथ चल गया. वीडियो में हंस राज को अपने विधानसभा क्षेत्र चुराह के एक सरकारी स्कूल के छात्रों से बात करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि उसी दौरान जब उनमें से एक छात्र हंसने लगा तो विधानसभा उपाध्यक्ष ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य करार दिया है.
विधानसभा उपाध्यक्ष के सवाल पर हंसा छात्र
इस छात्र की गलती यह थी कि वह बीच में बोल पड़ा. इस पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने छात्र को थप्पड़ मारते हुए कहा कि ‘यहां कोई मदारी का खेल नहीं चल रहा, जिससे पूछा जाएगाा वही जवाब देगा. बाद में विधानसभा उपाध्यक्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उधर, विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज का कहना है कि हलके की 32 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में लडख़ड़ाई व्यवस्था को ‘विधायक विद्यालय के द्वार कार्यक्रम के जरिए पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. हलके के 32 में 16 पाठशालाओं में प्रिंसीपल तक नहीं है. उन्होंने कहा कि पाठशालाओं में अध्यापकों के रिक्त पदों को वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए भरा जा रहा है. वह अपनी सैलरी का तीस फीसदी हिस्सा खर्च कर रहे हैं. इस दौरान अगर वह किसी बच्चे को डांटते या पुचकारते हैं, तो कांग्रेसी मुद्दा बना रहे हैं.
क्या बोले विधानसभा उपाध्यक्ष
विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने कहा कि कांग्रेसी नेता मुद्दाविहीन होने के चलते उनकी छवि खराब करने के लिए नित नए हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी चुराह को शिक्षित नहीं देखना चाहते हैं. कांग्रेसी ऐसे कारनामों के जरिए चुराह के शिक्षण संस्थानों में जेएनयू वाले हालात पैदा करने की फिराक में हैं.
यह भी पढ़े-