बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया गया. मारपीट का आरोप एक सभासद और उसके साथियों पर लगा है. आरोप है कि शराब के नशे में धुत सभासद नफीस ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. जिसके चलते हिंदू जागरण मंच का कार्यकर्ता राहुल घायल हो गया. हमले में कार्यकर्ता के पेट, हाथ और चेहरे पर काफी चोट आई हैं.


फिलहाल, ककोड़ में सांप्रदायिक तनाव के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही हमले के मुख्य आरोपी सभासद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस को सभासद के दो अन्य साथियों की तलाश है. उधर, घायल पीड़ित को इलाज के लिए नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


कहासुनी के बाद हमला
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को राहुल अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते में एक मीट की दुकान के पास उसकी मुलाकात सभासद नफीस से हो गई. दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में नफीस ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर राहुल को चाकुओं से गोद डाला.


इलाके में तनाव
वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया. लोगों ने रात को ही थाने का घेराव किया. साम्प्रदायिक तनाव के चलते कई थानों की पुलिस फ़ोर्स और पीएसी तैनात की गई. उधर, घायल को ककोड़ से नोएडा के एक अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि राहुल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.


मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बाद में सुबह फिर से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मंदिर में एकत्र हुए. जिन्हें पुलिस ने मुख्य आरोपी नफीस की गिरफ्तारी की जानकारी देकर शांत करवाया. फिलहाल पुलिस फरार चल रहे 2 अन्य हमलावरों की तलाश के जुटी है. पुलिस दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.


ये भी पढ़ेंः
कानपुरः दबंगों ने जमीनी विवाद में पिता-पुत्र पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, हालत गंभीर

मुरादाबाद: संदिग्ध हालात में मंदिर में मिला साधू का शव, पुलिस जांच में जुटी