जम्मू: कोरोना काल में जम्मू में हॉबी क्लासेस का चलन खूब बढ़ गया है. इन क्लासेस में बड़ी संख्या मेंं युवतियां कैनवास पर अपने खयालों को रंग दे रही हैं. बताया जा रहा है कि ये युवतियां जम्मू में कोरोना काल के चलते फंस गई हैं.


ये युवतियां जम्मू से बाहर रहती हैं और लॉकडाउन से पहले किसी न किसी काम से जम्मू में आई थीं और फिर यहां से अभी तक बाहर नहीं निकल सकी हैं. लॉकडाउन के चलते पिछले करीब चार महीनों से यह लोग जम्मू में ही फंसे हुए हैं और आस-पास के माहौल से तनाव ग्रस्त हो रहे थे.


लेकिन, अब जम्मू में इन हॉबी क्लासेस ने इन लोगों की ज़िंदगी बदल दी है. मुंबई की प्रोफेशनल सिंगर आशिमा, जो लॉकडाउन से ठीक पहले जम्मू पहुंची थीं, उनका दावा है कि उन जैसे कलाकारों के लिए लॉकडाउन सबसे बुरा समय है.


उनका दावा है कि वो ना तो वर्क फ्रॉम होम कर सकती हैं और ना ही कहीं बाहर जा सकती हैं, जिसका असर यह हुआ कि वो तनाव में रहने लगी हैं. लेकिन, उनका दावा है कि इन पेंटिंग क्लासेज में आकर उन्हें सुकून मिलता है. वहीं, जम्मू में पेंटिंग की हॉबी क्लासेस को चलाने वाली साक्षी गुप्ता का दावा है कि पेंटिंग ना केवल तनाव को कम करता है, बल्कि मौजूदा समय में यह एक थेरेपी का काम भी कर रहा है.


उनका दावा है कि कोरोना काल में अपने घरों में बैठकर परेशान हुए लोग पेंटिंग कर के अपने आपको ताज़ा महसूस कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


शरजील इमाम कोरोना पॉजिटिव, गुवाहाटी की जेल में हैं बंद


भारत को अतीत के इन तीन 'बोझ' के कारण विदेश नीति में संघर्ष करना पड़ा- एस जयशंकर