Holika Dahan 2022: कुछ ही दिनों में होली (Holi 2022) का त्योहार आने वाला है. इस मौके पर लोग कई तरह की पूजा और अनुष्ठान करते हैं. ऐसी मान्यता भी है कि ईश्वर का स्मरण करके होली की अग्नि में अपनी परेशानियों को झोंकने से वे दूर होती हैं. कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अगर होलिका दहन के दिन किया जाए तो जीवन से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. ये अपनी राशि के अनुसार करना होगा. होलिका दहन के शुभ मुहूर्त में अगर आप कुछ विशेष वस्तुओं को अग्नि में अर्पित करते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपके जीवन में यश और मान सम्मान बढ़ेगा. पंडित सुरेश श्रीमाली के बताए उपाय अपनाएं और इस होली पर बदलें अपनी किस्मत.
मेष राशि - आप एक साबुत नारियल घर के मंदिर में लाकर रखें और अपनी समस्या बोलते हुए उस नारियल पर कलावा बांधें. इसके बाद उस नारियल की चंदन से तिलक करें, फिर उस नारियल को होलिका दहन की अग्नि में डाल दें. आपकी सभी समस्याएं दूर होंगी.
वृषभ राशि - आप गुलाबी रंग के एक वस्त्र में 5 सुपारी और 11 कौड़ियां बांध कर पोटली बनाएं, फिर इस पोटली पर अष्टगंध से तिलक कर अपने सिर के ऊपर से 7 बार ऊसार कर होलिका दहन की अग्नि में डालें. इससे जॉब में आ रही दिक्कतें खत्म होंगी.
मिथुन राशि - आप होलिका दहन के दिन भगवान गणेश के सामने घी का दीपक प्रज्वलित करें और गजानंद जी के सम्मुख 21 मखानों को रखें. होलिका दहन के समय इन मखानों को अपनी समस्या बोलते हुए अग्नि में डाल दें.
कर्क राशि - होलिका दहन के दिन गेंहू और चावल के आटे को मिलाकर एक चौमुखी दीपक बनाएं और उसमें तिल का तेल डालकर घर के मुख्य दरवाजे पर प्रज्वलित करें. होलिका दहन की अग्नि में जौ के 27 दानें अर्पित करें, रुके काम पूरे होंगे.
सिंह राशि - आप सूर्योदय से पहले घर के मंदिर में पान के पत्ते पर एक सुपारी, एक बताशा और घी में डुबोकर 5 लौंग रखें. फिर इसे अपने सिर से 7 बार उसार कर होलिका की अग्नि में डाल दें. बिगड़े काम बनते जाएंगे.
कन्या राशि - 22 लौंग और 11 कपूर के टुकड़े लेकर उसे परिवार के सदस्यों से हाथ लगवाकर मंदिर में रख दें. होलिका दहन पर इन सभी चीजों को अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से परिवार के सभी सदस्यों की बुरी नजर से रक्षा होगी.
तुला राशि - पीपल के पत्ते में एक सुपारी, 21 अखंडित अक्षत और 11 मिश्री के दाने रखें. इसे पहले अपने पूरे घर में घुमाएं और फिर होलिका की अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से घर-परिवार में शांति बनी रहेगी. घर के मुख्य दरवाजे पर कुमकुम से ऊँ का चिन्ह बनाएं.
वृश्चिक राशि - सुबह अपने घर के मंदिर में पान के साबुत पत्ते पर एक सुपारी और जटा वाला नारियल रखें. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. होलिका दहन के समय ये सामग्री अग्नि में अर्पित कर दें. ऐसा करने से बिजनेस में चल रही बाधा दूर होगी.
धनु राशि - एक लाल वस्त्र में 7 तरह के अनाज इतना लें कि उसकी सवा मुट्ठी हो जाए. अब इसकी पोटली बना लें. इस पोटली को पूरे घर में घुमाएं और होलिका दहन की पूजा में डाल दें. ऐसा करने से ग्रहों की शांति होगी.
मकर राशि - पीपल के पत्ते पर सवा मुट्ठी काले तिल और 2 लौंग रख कर घर के वेस्ट फेस में रख दें. होलिका दहन के समय से पूर्व अपने ऊपर से 7 बार उसार कर होलिका की अग्नि में डालें.
कुंभ राशि - एक जटा वाला नारियल और अपनी उम्र के वर्ष के बराबर गिनकर गोमती चक्र सुबह ही अलग मंदिर में रख दें और फिर अपनी समस्या बोलकर इसे होलिका की अग्नि में डाल दें. प्रॉपर्टी से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी.
मीन राशि - एक लाल वस्त्र में सवा मुट्ठी हवन सामग्री, एक हल्दी की गांठ, 2 साबुत सुपारी और 2 कपूर और 2 लौंग डालकर पोटली बना लें. होलिका की अग्नि की 7 बार परिक्रमा करके इसे अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से आपके मन की अशांति और अज्ञात भय दूर होगा.
यह भी पढ़ें:
Holi: होलाष्टक के दौरान कौन सी चीजें हैं वर्जित? जानिए होलिका दहन का क्या होता है लाभ?
Holi 2022: रंगों के त्योहार के एक दिन पहले होता है होलिका दहन, जानें क्या है होलिका दहन का इतिहास?