Holi Special Train: होली के त्योहार के मद्देनजर ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है. वहीं कई यात्रियों को टिकट भी नहीं मिल पाता है और इस वजह से वे त्योहार पर घर नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसका ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चला रहा है. रेलवे भी तरफ से पूर्वांचल के यात्रियो के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया गया है. चलिए यहां जानते हैं दिल्ली से पटना के लिए कौन सी होली स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं
दिल्ली से पटना के लिए ये ट्रेनें चलेंगी
- भारतीय रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 04066 दिल्ली से पटना के लिए 15 और 16 मार्च को रात 11 बजे चलेगी.
- 15 मार्च, 16 मार्च और 20 व 21 मार्च को दिल्ली से पटना के लिए एसी आरक्षित सुपरफास्ट गति शक्ति फेस्टिविल चलाई जाएगी. ये ट्रेन दिल्ली से पटना के लिए 11 बजे चलेगी और अगले दिन पटना स्टेशन पर पहुंचेगी.
- पटना से दिल्ली से लिए सुपरफास्ट गति शक्ति ट्रेन 14, 15, 19 मार्च और 20 मार्च को चलेगी और अगले दिन दिल्ली पहुंचेंगी.
आनंद विहार और नई दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
वहीं भारतीय रेलवे ने आनंद विहार और नई दिल्ली से बिहार के लिए 6 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. ये ट्रेनें बिहार के छह स्थानों मुजफ्फरपुर, जयनगर, सीतामढ़ी, दरभंगा, सहरसा, जोगबनी पहुंचेंगी.होली के दौरान यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को शुरू करने की योजना बनाई है.
आनंद विहार और मुजफ्फरपुर के बीच ये होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाले यात्रियों के लिए, भारतीय रेलवे ट्रेन संख्या 04047 शुरू करेगी जो 13 से 20 मार्च के बीच मुजफ्फरपुर से आनंद विहार तक तीन फेरे लेगी. ट्रेन मुजफ्फरपुर से रात 11 बजे शुरू होगी और अगले दिन दोपहर हाजीपुर, छपरा और लखनऊ होते हुए 11:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं दिल्ली के आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 04048 12 से 19 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी. ट्रेन आनंद विहार से रात 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 9:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
जयनगर और आनंद विहार के बीच ये होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
आनंद विहार से जयनगर जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 04060 11 से 22 मार्च तक चार फेरे लगाएगी. ट्रेन आनंद विहार से सुबह 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:50 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं जयनगर से आनंद विहार जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 04059 12 से 23 मार्च तक चार फेरे लगाएगी. ट्रेन जयनगर से शाम 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन बरौनी, पटना और लखनऊ होते हुए 7:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
सीतामढ़ी और आनंद विहार के बीच ये होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 04070 12 से 19 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी. ट्रेन आनंद विहार जंक्शन से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 8:30 बजे सीतामढ़ी जंक्शन पहुंचेगी. वहीं सीतामढ़ी से आनंद विहार जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 04069 13 से 20 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी. ट्रेन सीतामढ़ी जंक्शन से दोपहर 12:15 बजे निकलेगी.
दरभंगा और नई दिल्ली के बीच ये होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 04068 10 से 21 मार्च तक चार फेरे लगाएगी. ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इसी तरहदरभंगा से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 04067 11 से 22 मार्च तक चार फेरे लगाएगी। ट्रेन शाम 6 बजे दरभंगा से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:45 बजे नई दिल्ली (सीतामढ़ी और रक्सौल के रास्ते) पहुंचेगी.
सहरसा और आनंद विहार के बीच चलेंगी ये होली स्पेशल ट्रेनें
आनंद विहार से सहरसा जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 04412 10 से 21 मार्च तक चार फेरे लगाएगी. यह आनंद विहार से सुबह 11:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे सहरसा (मुजफ्फरपुर होते हुए) पहुंचेगी. वहीं सहरसा से आनंद विहार जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 04411 11 से 22 मार्च तक चार फेरे लगाएगी. यह सहरसा से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे आनंद विहार (मुजफ्फरपुर के रास्ते) पहुंचेगी.
गौरतलब है कि इन सभी ट्रेनों के अलावा, भारतीय रेलवे आनंद विहार और जोगबनी के बीच एक जोड़ी ट्रेनें भी चला रहा है.
ये भी पढ़ें