मुरादाबाद:केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज पहली बार साल 2020 में पूरे देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में मणिपुर का थाना थौबल शीर्ष पर है. तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का कांठ थाना आठवें स्थान पर है. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में वर्ष 2015 में देश के सभी राज्यों के डीजीपी रैंक के अधिकारियों को संबोधित करने के दौरान कहा था कि थानों का भी कार्य प्रदर्शन का मूल्यांकन होना चाहिए और इसके मानक निर्धारित किए जाने चाहिए. प्रधानमंत्री के ज़िक्र के बाद पहली बार गृह मंत्रालय ने 2020 में यह सर्वे कराया है.
कोरोना के चलते इस मुश्किल हालात में सुदूर इलाकों में थानों का सर्वे करना मुश्किल काम था. हालांकि सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के तहत यह सर्वे किया गया और थानों का सर्वे कराकर उनकी रैंकिंग की गई. छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले हजारों पुलिस थानों का सर्वे कराया गया जिसके बाद यह लिस्ट तैयार की गई है. इनमें कई दूर दराज के पुलिस स्टेशन शामिल हैं.
सर्वे से ये साफ पता चलता है कि साधनों की कमी के बाद भी प्रतिबद्ध होने पर अच्छा काम किया जा सकता है. इन थानों की लिस्ट संपत्ति अपराध, महिलाओं के खिलाफ अपराध, दुर्बल जनों के खिलाफ अपराध और लापता लोगों और मृतकों के मामलों के आधार पर किया गया है. कुल 28 बिंदु जाँच में शामिल थे. मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके में तीन दिन जांच टीम रुकी और हर तरह से जाँच की गयी जिसके बाद आज आई लिस्ट में कांठ थाना देश में 8 वें स्थान पर आया है.
देश भर के टॉप 10 थानों के नाम की लिस्ट
1- नोंगपोक सेमकई,थौबल,मणिपुर
2- एडब्ल्यूपीएस सुरमंगलम, सालेम सिटी,तमिलनाडु
3- खरसांग,चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश
4-झिलमिल (भैया थाना),सुरजापुर,छत्तीसगढ़
5- संगुएम,दक्षिण गोवा,गोवा
6- कालिघाट,उत्तर और मध्य अंडमान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
7- पॉकयोंग,पूर्वी जिला,सिक्किम,
8- कांठ, मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश
9-खानवेल, दादरा और नागर हवेली, दादरा और नागर हवेली
10- जम्मीकुंटा टाउन पीएस,करीमनगर, तेलंगाना
इसके साथ ही रैंकिंग प्रक्रिया के अगले चरण के लिए 75 और थानों का चयन किया गया है. अंतिम चरण के लिए पुलिसिंग में सुधार संबंधी तकनीकों की पहचान करने के लिए 19 मापदंडों की पहचान की जा रही है. मुरादाबाद के कांठ थाने के प्रभारी अजय कुमार गौतम का कहना है कि वह इस थाने में सवा साल से नियुक्त हैं और उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों द्वारा जो दिशा निर्देश दिए जाते हैं उसका वह पूरी ईमानदारी से पालन करतें हैं, क्षेत्र की जनता से बेहतर संवाद स्थापित करते हैं, थाने पर आने वाले हर व्यक्ति को सम्मान देते हैं जिसकी वजह से आज उनका यह थाना देश के टॉप 10 थानों में आठवें स्थान पर आया है और इसकी उन्हें बहुत खुशी है.
प्रयागराज: कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगी माघ मेले में इंट्री, कथा-प्रवचन पर पाबंदी, बाजार और झूलों पर भी रोक
फिल्म सिटी को लेकर उद्धव ठाकरे पर केशव मौर्य का पलटवार, पूछा - क्यों हो रहा है पेट में दर्द और क्यों तिलमिला रही शिवसेना