2 Years of Covid: यूपी, बिहार, दिल्ली, यूके, एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित 10 बड़े राज्यों में अलग-अलग कितनी मौतें हुईं, जानिए- पूरा ब्यौरा
भारत में पिछले दो सालो में कोरोना ने लोगों की ज़िन्दगी को बहुत बुरे तरीके से प्रभावित किया है.आइये जानते हैं अब तक 10 हिंदी राज्यों में कोरोना से कितनी जानें जा चुकी हैं.
2 Years Covid: भारत में पहला कोविड-19 मामला दर्ज हुए आज दो साल हो चुके हैं. इन दो सालों में कोरोना की तीनों लहरों ने भारत को झंकझोर कर रख दिया हैं. ऐसे में सबकी ज़िन्दगी को कोरोना ने किसी-न- किसी तरीके से प्रभावित किया. आइये जानते हैं कि यूपी, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत 10 बड़े राज्यों में अब तक अलग-अलग कितनी मौतें हुईं.
सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 1,42,522 मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना की तीन लहरों ने अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गयी हैं. महाराष्ट्र, जहां भारत की 9.3% आबादी रहती है, मौतों का 28.9% हिस्सा है. महाराष्ट्र में पिछले दो सालों में अब तक 1,42,522 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं.
दिल्ली में 5.2% तो यूपी में 16.5% मौतें
राजधानी दिल्ली में 5.2% कोरोना से मौतें दर्ज की गयी जिनकी संख्या 25,797 हैं. इसके विपरीत, देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश, जहां 16.5% आबादी है. यहाँ मौतों की संख्या अब तक 23,164 दर्ज की जा चुकी हैं.
बिहार में 12,217 और मध्य प्रदेश में 10,607 मौतें
वहीं दूसरी ओर बिहार में आबादी 8.6% है अब तक 2.5% मौतें बिहार में हुई हैं. मौतों की संख्या 12,217 है. मध्य प्रदेश की संख्या अधिक विषम है जिसमें मौतों का 2.1% हिस्सा है और मौतों की संख्या 10,607 है.
क्या है राजस्थान और पंजाब का हाल?
इसी तरह, राजस्थान आबादी का 5.7% है और दर्ज की गयी मौतों की संख्या 9224 है. देश की 1.4% आबादी के लिए पंजाब का मामला थोडा दिलचस्प है. भारत की 2.3% आबादी वाले राज्य में मौतों का अनुपात अधिक 3.5% है, जबकि संक्रमण की दर 2.3% है. कुल मौत की संख्या 17,190 है.
ये है उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर में होने वाली मौतें
वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो छतीसगढ़ में मौतों की संख्या 13,824 है और उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में होने वाली मौतों की संख्या क्रमशः 7351 और 4652 है.
यह भी पढ़ें:-