Himachal Pradesh Weather Report Today 28 April 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पारा लगातार बढ़ रहा है और भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेश में अप्रैल महीने में सामान्य से 4 से 5 डिग्री तापमान ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. मौसम केंद्र शिमला (Mausam Kendra Shimla) ने 28 से 30 मई तक माध्यम ऊंचाई वाले शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में गुरुवार से एक मई तक बारिश की संभावना जताई है, जिससे झुलसाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.
मैदानी जिलों में इन दिनों जोरदार गर्मी पड़ रही है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में गर्मी ने बेहाल कर दिया है. ऊना में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेन्द्र पाल ने बताया कि शिमला का तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया है जो सामान्य से ज्यादा है. इससे पहले 2016 में अप्रैल में 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. उन्होंने बताया कि प्रदेश के निचले इलाकों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. प्रदेश में आज से दो दिनों तक ऊंचाई और मध्यवर्ती ऊंचाई वाले इलाकों में अंधड़ चलने की भी चेतावनी जारी की गई है.
येलो अलर्ट किया गया जारी
उन्होंने बताया कि मौसम में इस बदलाव की वजह से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. गुरुवार से मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम के करवट लेने का पूर्वानुमान है. इन जिलों में अंधड़ का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6, बिलासपुर में 38.0 और 20.0, कांगड़ा में 37.1 और 17.8, हमीरपुर में 37.5 और 14.5, नाहन में 35.9 और 23.1, चंबा में 35.5 और 13.0, सोलन में 35.2 और 14.5, धर्मशाला में 35.0 और 20.4 शिमला में 27.1 और 16.2, कल्पा में 24.3 और 7.5, लाहौल-स्पीति के केलांग में 20.3 और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-