पटना AIIMS में आज से शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल, 18 लोगों पर किया जाएगा परीक्षण
यह ह्यूमन ट्रायल 18 लोगों पर किया जाएगा. इन सभी को मेडिकल जांच के बाद कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा,
पटना: कोरोना महामारी के बीच सोमवार को पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो गई. इस प्रक्रिया के लिए चुने गए 18 लोगों को मेडिकल जांच के बाद कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा, जिसके बाद 2-3 घंटे डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रखेगी, फिर उन्हें घर भेज देगी. पहले डोज के सफल परीक्षण के बाद लोगों को दूसरा और तीसरा डोज दिया जाएगा.
इस बात की जानकारी देते हुए पटना एम्स के अध्यक्ष डॉ. सी.एम सिंह ने बताया कि वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए जिन 18 लोगों को चुना गया है, उन्हें आज अस्पताल बुलाया गया है. सभी की शारीरिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह प्रक्रिया होने के बाद उन्हें वैक्सीन दिया जाएगा और उसके बाद उनकी जांच की जाएगी.
डॉ सिंह ने बताया कि जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन ने 18-55 साल के 18 लोगों का चयन किया है, जिन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा. इससे पहले इनके मेडिकल चेकअप के लिए यूरीन और ब्लड सैम्पल लिए जाएंगे. आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार, जिनकी रिपोर्ट सही रहेगी, उन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा. पहला डोज देने के बाद डॉक्टरों की टीम 2-3 घंटे सभी पर नजर रखेगी, फिर उन्हें घर भेज देगी. फर्स्ट, सेकंड और थर्ड तीन डोज में इंजेक्शन का ट्रायल होगा.
मालूम हो कि इस जांच प्रक्रिया से गुजरने के लिए मरीजों को आमंत्रण दिया गया था, जिसके बाद 100 से भी ज्यादा मरीज पटना AIIMS पहुंचे थे, जिनमें से फिलहाल 18 लोगों को चुना गया है. अब देखना यह है कि वैक्सीन का परीक्षण सफल होता है या नहीं.
यह भी पढ़ें:
कोरोना पॉजिटिव अभिषेक बच्चन के साथ डबिंग को लेकर 'ब्रीद 2' के को-एक्टर अमित साध ने किया ये खुलासा