Durg Crime News: छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) के दुर्ग जिला (Durg District) के जामुल थाना क्षेत्र में चरित्र संदेह के शक पर एक पति ने अपनी ही पत्नी के सिर पर लोटा से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद पति खुद थाने पहुंचकर हत्या ( Murder) के बात कबूलते हुए थाना में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या मामला दर्ज करके आरोपी पति को गिरफ्तार ( Arrest) कर लिया है. साथ ही इस मामले की जांच जुट गई है.
चरित्र संदेह पर लोटा से कई वार करके पत्नी को उतारा मौत के घाट
दरअसल, जामुल थाना क्षेत्र के लेबर कैंप भागवत नगर में देर रात पति - पत्नी के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी के सिर पर लोटा से जोरदार वार करके मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति देव साहू ने अपनी पत्नी चमेली साहू पर चरित्र संदेह करता था. जिस बात को लेकर घटना तारिख को भी दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ था.
थाने पहुंचकर पति ने कहा मैंने अपनी पत्नी कर दिया है हत्त्या
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति गुस्से में आकर लोटा से पत्नी के सिर पर कई बार वार कर मौत की घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी ने खुद थाना पहुंचकर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी ने पुलिस को थाना पहुंचकर बताया कि वह अपनी पत्नी को हत्या कर दिया है. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि पति - पत्नी के बीच देर रात किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ. इस बीच पति ने पत्नी के सिर पर लोटे से वार कर दिया. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी देव साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी पूछताछ में पत्नी पर चरित्र संदेह पर हत्या करना स्वीकार किया है.