NDRF ने तेलंगाना, आंध्र के बारिश प्रभावित क्षेत्रों में 600 से अधिक लोगों को बचाया, राहत कार्य जारी
हैदराबाद में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिले. ये लोग भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ के पानी की तेज धार में दो दिन पहले बह गए थे.
हैदराबाद: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बारिश प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान चला रहे एनडीआरएफ ने अबतक जलमग्न हो चुके हिस्सों से 600 से ज्यादा लोगों को बचा लिया है. तेलंगाना सरकार की कोशिशों के बावजूद यहां जलाशयों के पास स्थित कुछ स्थान जलमग्न ही रहे. एनडीआरएफ के अनुसार तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य जारी रहे.
एनडीआरएफ ने कहा कि शुक्रवार को एनडीआरएफ के दलों ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में फंसे 200 लोगों को बचाया और तेलंगाना के हैदराबाद, रंगारेड्डी शहरों और आंध्र के पूर्वी गोदावरी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 600 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तीस दल तैनात किए गए हैं. चार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पांच हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.
एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिले हैदराबाद में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिले. ये लोग भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ के पानी की तेज धार में दो दिन पहले बह गए थे. यहां अली नगर में अपने मकान के समीप जलस्तर बढ़ने के कारण मोहम्मद अदुल ताहर कुरैशी के परिवार के सदस्य पड़ोस के एक अपार्टमेंट में जाने के लिए बाहर निकले थे लेकिन उनमें आठ लोग पानी की तेज धार के साथ बह गए, बस कुरैशी ही बच निकलने में कामयाब रहे. कुरैशी के दामाद मोहम्मद उमर ने यह जानकारी दी.
उमर के अनुसार कुरैशी के भाई, तीन बहुओं और एक पोती के शव बरामद हुए हुए जबकि तीन अन्य सदस्य (उनके दो बेटे और एक पोता) अब भी लापता हैं. उमर के मुताबिक, जब उसने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से संपर्क किया तब उन्होंने शवों को बरामद करने में मदद का वादा किया.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से 48 लोगों की मौत, कर्नाटक में बाढ़ से गंभीर हालात