Jharkhand News: 2024 के लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में अब सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियां अपना वर्चस्व मजबूत करने की कोशिशों में लगी हैं. इस बीच झारखंड में ईडी (ED) द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को दूसरी बार समन जारी करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सीएम सोरेन के खिलाफ समन जारी होते ही पक्ष विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप को दौर शुरु हो गया है. 


बाबूलाल मरांडी ने सीएम पर साधा निशाना


ईडी के समन जारी करते ही झारखंड बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी सीएम सोरेन पर लगातार हमला बोल रहे हैं. अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बाबूलाल ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि, 'मैं निर्दोष हूं, मुझे कुछ पता नहीं. पूजा सिंघल ने घपला घोटाला किया, बालू पत्थर बेच दिये लेकिन सीएम को पता नहीं. पंकज मिश्रा ने विधायक प्रतिनिधि रहते हुए 1000 करोड़ रुपये का अवैध खनन किया, लेकिन सीएम को पता नहीं.'






बाबूलाल मरांडी आगे कहते हैं, 'प्रेम प्रकाश ने ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर टेंडर मैनेज करने का खेल किया, लेकिन सीएम को पता नहीं. सीएम के करीबी अमित अग्रवाल ब्लैक मनी को व्हाइट करने और हवाला का धंधा चलाते हैं, लेकिन सीएम को कुछ पता नहीं. सिर्फ एक सवाल सब पूछ रहे हैं, आपके साथ घपले-घोटाला करने वालों में एक भी आदिवासी या मूलवासी क्यों नहीं और सोरेन परिवार ने सिर्फ़ आदिवासियों का ही ज़मीन क्यों लूटा? खाओ-कमाओ बाहर वालों के साथ, सिर्फ रोने के लिए आदिवासी-मूलवासी कार्ड.'



ये भी पढ़ें:- No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर निशिकांत दुबे ने पूछा- राहुल गांधी क्यों नहीं बोले? लगता है आज तैयार होकर नहीं आए