भारत में कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले और उसके खतरे को देखते हुए कई राज्यों में वहां की राज्य सरकारों द्वारा तमाम तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं. अगर आप भी कोरोना के इस समय में भारत के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर या हिमाचल प्रदेश घूमने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. आज हम आपको इन राज्यों में लगे कोरोना गाइडलाइंस की पूरी जानकारी देंगे.


उत्तराखंड कोरोना गाइडलाइंस
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है. राज्य सरकार ने राजनीतिक रैलियों और धरना-प्रदर्शनों पर 16 जनवरी तक रोक लगा दी है. उत्तराखंड सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया जो रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. इसके अलावा जिम ,शॉपिंग, मॉल ,सिनेमा हॉल, स्पा सलून ,मनोरंजन पार्क, थिएटर ऑडिटोरियम सभी में 50 फिसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. वहीं स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं  होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय, ढाबों में केवल 50 फिसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति, होम डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जाएगा. वहीं बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोविड-19 वैक्सीन कि दोनों डोज नहीं होने पर 72 घंटे पहले की कोविड-नेगेटिव रिपोर्ट के अनुसार ही उत्तराखंड में आने की अनुमति होगी.


जम्मू कश्मीर में भी है पाबंदियां
कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच जम्मू कश्मीर में भी कई तरह के पाबंदियां लगा दी गई है. जम्मू कश्मीर में दुकानों में भीड़ इकठ्ठा न हो इसके लिए खास ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा बैंक्वेट हॉल में 25 से अधिक लोगों को आने की इजाजत नहीं होगी. वहीं हॉल में आए सभी लोग का पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए. जम्मू में हॉल हॉल थिएटर मल्टीप्लेक्स जिम्नेशियम स्विमिंग पूल में कुल क्षमता के 25 फीसद लोगों को आने की अनुमति होगी. वहीं यहां के सभी जिलों में रात 9 बजे से सुबहग 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.


हिमाचल प्रदेश में भी लागू हुए कड़े कदम
हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है. हिमाचल प्रदेश में भी रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. इसके अलावा राज्य में इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल और जिम बंद रहेंगे. मैरिज पैलेस और बैंक्वेट हॉल सहित इनडोर क्षमता के 50 प्रतिशत एकत्र होने की अनुमति होगी.


यह भी पढ़ें:


Corona Cases: कोरोना संकट के बीच यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में होंगे चुनाव, जानिए पिछले 24 घंटे में कितने मामले आए सामने और क्या है संक्रमण दर


Mumbai Corona Update: तीसरी लहर के बीच के मुंबई वालों के लिए राहत की खबर, जानें क्या कहते हैं ताजा आंकड़े