इग्नू ने जुलाई 2021 सेशन में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. इसके अंतर्गत आप यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए अब 22 नवंबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - ignou.ac.in


इस बात का ध्यान रखें कि डेडलाइन केवल यूजी और पीजी कोर्सेस के लिए बढ़ी है सेमेस्टर प्रोग्राम्स के लिए नहीं. इस बारे में जारी नोटिस की अगर बात करें तो उसमें कहा गया है, ‘आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (केवल स्नातक और मास्टर डिग्री कार्यक्रमों के लिए, सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) 22 नवंबर 21 तक बढ़ा दी गई है.’ इग्नू ने इस बाबत लेटेस्ट अपडेट ट्विटर पर शेयर किया.


ऐसे करें आवेदन –



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.

  • यहां पहले रजिस्टर कराएं और अगर रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें.

  • वहां बहुत सारे लिंक दिए होंगे, जिस पर आवेदन करना है. उस पर क्लिक करें.

  • अब आवेदन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और जो भी डॉक्यूमेंट्स मांग जा रहे हों, सभी को अपलोड करें.

  • अंत में एप्लीकेशन सबमिट कर दें और इसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रख लें.


अन्य जरूरी जानकारियां –


वे कैंडिडेट्स जो ओडीएल प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignouadmissions.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन प्रोग्राम्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा.


कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन के समय लगने वाली फीस यानी रजिस्ट्रेशन फीस अनरिफंडेबल है. आप एडमिशन लें या नहीं ये फीस वापस नहीं होगी. इसलिए आवेदन करने से पहले कोर्स के विषय में ठीक से जानकारी हासिल कर लें.


यह भी पढ़ें:


MPHC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्टनोग्राफर और असिस्टेंट के 1255 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


Bihar News: UPSC, BPSC की सिर्फ प्री परीक्षा पास करने पर बिहार की छात्राओं को मिलेगा बंपर इनाम, जानिए – कितने लाख की रकम मिलेगी