JEE Advanced Toppers की पहली पसंद है IIT Bombay, टॉप 100 रैंकर्स में से 58 ने इसे चुना, IIT दिल्ली दूसरे नंबर पर
आईआईटीज में पहले राउंड की एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस दौरान अधिकतर जेईई एडवांस्ड टॉपर्स ने आईआईटी बॉम्बे का सेलेक्शन किया है.
देश के सभी आईआईटी इंस्टीट्यूट्स में से आईआईटी बॉम्बे स्टूडेंट्स की पहली च्वॉइस बनकर उभरा है. हाल ही में आईआईटी में पहले राउंड के एडमिशन पूरे हुए हैं और ज्यादातर टॉपर्स ने अपने ग्रेजुएशन के लिए आईआईटी बॉम्बे का ही सेलेक्शन किया है.
अगर डेटा के हिसाब से बात करें तो टॉप 10 में टॉप 9 ने और टॉप 100 में टोटल 58 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे का सेलेक्शन किया है. इसके बाद आईआईटी दिल्ली को जगह मिली है.
टॉप 43 भी गए हैं आईआईटी बॉम्बे –
देश के सारे भावी और काबिल इंजीनियर्स आईआईटी बॉम्बे से ही पढ़ाई करना चाहते हैं. साल 2021-22 के एडमिशंस में आईआईटी बॉम्बे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले आईआईटीज की सूची में नंबर वन पर आया है. अधिकतर जेईई एडवांस्ड टॉपर्स यहां से बीटेक करना चाहते हैं. इसमें भी टॉप टेन में से टॉप नाइन ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक इन कंप्यूटर साइंस चुना है.
यही नहीं अगर इस सूची को आगे देखें तो टॉप 50 जेईई रैंकर्स में से 43 ने आईआईटी बॉम्बे का सेलेक्शन किया है.
अन्य संस्थान –
इस साल के टॉप 100 जेईई एडवांस्ड रैंकर्स में से करीब 50 प्रतिशत ने आईआईटी बॉम्बे को चुन लिया है. इसके बाद आईआईटी दिल्ली की बारी आती है जहां 32 रैंकर्स ने एडमिशन लिया है. अगर पिछले साल की बात करें तो पिछले साल टॉप 100 में से 64 ने आईआईटी बॉम्बे चुना था और 33 ने आईआईटी दिल्ली.
अगर इस साल के बाकी डेटा को गौर से देखें तो बॉम्बे के बाद दिल्ली फिर रुड़की और उसके बाद मद्रास का नंबर आता है. आईआईटी कानपुर, खड़गपुर और हैदराबाद इनके भी बाद आते हैं.
यह भी पढ़ें: