भदोही में एक कालीन कारोबारी ने मामूली विवाद में एक युवक को लाइसेंसी बंदूक से दिन दहाड़े गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिंताजनक स्थिति होने पर वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया गया है.


गोलीकांड से इलाके में दहशत


यह घटना कारपेट एक्सपो मार्ट के सामने घटित हुई है जहां पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आए थे हालांकि इस गोली कांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने भारी मात्रा में फ़ोर्स को तैनात कर दिया है.


पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कारपेट सिटी में स्थित कारपेट एक्सपो मार्ट का है, जहां आज सुबह शिव शंकर पटेल उर्फ़ कान्हा नामक व्यक्ति को कुछ लोग खेत में काम करते वक्त गाली गलौज करने लगे और बात बढ़ते-बढ़ते लाठी डंडो में तब्दील हो गई. जिसके बाद झगड़ा करने वालों की तरफ से कुछ और लोग मोटर साईकिल से आये जिनके पास बन्दुक थी.


तीन राउंड फायर की गोली


बन्दुक धारी कालीन कारोबारी मोहम्मद अली और उनके भाइयों ने दिन दहाड़े तीन राउंड फायर कर गोलियां चलाई जिससे वहां मौजूद लोग भागने लगे उसी में भाग रहे शिव शंकर के पीठ में गोली लग गई जिससे वो वहीं पर गिर गया जिसे परिवार और गांव वालों की मदद से स्थानीय जीवन दीप अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी रही जिसके बाद उसे डॉक्टरों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया है.


आरोपियों की तलाश जारी


मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिव शंकर पटेल नाम के एक व्यक्ति का विवाद कालीन कारोबारी मोहम्मद अली उर्फ बबलू और डब्लू नाम के दो लोगों से हुआ था. जिसमें शिव शंकर को गोली मार दी गयी. युवक को भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसको वाराणसी रेफर कर दिया गया है.


पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं जिस बन्दूक से युवक को गोली मारी गई है वह लाइसेंसी बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


इसे भी पढ़ेंः
जैश के सरगना मसूद अजहर को बड़ा झटका, पाकिस्तान की अदालत ने दिया ये आदेश


भारत के बारे में इस पाकिस्तानी बच्चे की बातें जीत लेंगी आपका दिल, वायरल हो रहा वीडियो