IIT’s To Give BEd Degrees Soon: सब कुछ योजना के मुताबिक चला तो भारतीय औद्योगिक संस्थान (IIT) यानी आईआईटी अब जल्दी ही बैचलर ऑफ एजुकेशन प्रोग्राम (BEd) शुरू करेंगे. कुछ समय में यहां के चुनिंदा संस्थानों से बीएड भी किया जा सकेगा. ये खास इंटीग्रेडेट कोर्स होगा जिसकी अवधि चार साल होगी. बता दें कि स्कूल में टीचर बनने के लिए बीएड की डिग्री अनिवार्य होती है. इस नए कोर्स के आईआईटी में शुरू होने के बाद छात्रों को बीए-बीएड, बीएससी-बीएड या बीकॉम-बीएड जैसी डिग्री दी जाएंगी. इस कोर्स की शुरुआत देश के कुछ आईआईटीज में अगले एकेडमिक सेशन यानी 2022-23 से होगी.


नई शिक्षा नीति के तहत मागें गए थे आवेदन –
बता दें कि इस बार ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (AICTE) ने नई शिक्षा नीति के तबत खास तरह से डिजाइन किए गए कोर्सों के लिए कॉलेजों से आवेदन मांगे ते. इसके लिए देशभर से बहुत सारे संस्थानों ने आवेदन किए हैं. हालांकि इन आवेदनों की खास बात ये रही कि इनके लिए इस बार कई आईआईटी संस्थानों ने भी रुझान दिखाया. इन संस्थानों ने किया अप्लाई –


इंटीग्रेडेट बीएड कोर्स के लिए जिन संस्थानों ने अप्लाई किया उनके नाम हैं- आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी गुवाहटी और आईआईटी मंडी. इन संस्थानों ने चार साल का बीएड इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शुरू करने में रुचि दिखायी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब आईआईटी ने इस कोर्स के लिए रुचि दिखायी है.


12वीं के बाद ही कर सकेंगे बीएड –
बता दें कि इस समय देशभर में कुल 6800 बीएड कॉलेज हैं जिनमें से 350 कॉलेज ही सरकारी हैं. बाकी सभी कॉलेज प्राइवेट हैं. एनईपी के मुताबिक इंटीग्रेटेड बीएड कार्यक्रम शुरू होने से उन छात्रों को प्लेटफॉर्म मिलेगा जो बारहवीं के बाद ही शिक्षण के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं. अपनी स्ट्रीम के मुताबिक वे बीएड प्रोग्राम चुन सकते हैं.


क्या है एनईपी की सिफारिश –
एनईपी की सिफारिश है कि साल 2030 के बाद स्कूलों में शिक्षक पदों पर केवल उन कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाए जिन्होंने इंटीग्रेडेट बीएड कोर्स किया हो. जल्द ही देश के कुछ चुनिंदा संस्थानों में इसकी शुरुआत होगी.


यह भी पढ़ें:


UP NHM Recruitment 2022: यूपी नेशनल हेल्थ मिशन में CHO पदों पर निकली भर्तियां, 5505 वैकेंसीज के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


UTET 2022: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI