Indian Railway News: चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त और दो के मार्ग परिवर्तित, यात्रा करने से पहले जान लें शेड्यूल
Jabalpur News: यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि असुविधा से बचने के लिए वे रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें.
MP News: मध्य प्रदेश और गुजरात से जुड़े रेल यात्रियों के लिए बड़ी सूचना है. इन दोनों प्रदेशों के कई शहरों को जोड़ने वाली कुछ ट्रेनों को या तो निरस्त कर दिया गया है या फिर उन्हें परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. भोपाल और इटारसी के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते चार जोड़ी रेलगाड़ियां रद्द की गई है जबकि सोमनाथ एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है.
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक इटारसी- भोपाल रेलखण्ड के बीच पवारखेड़ा एवं जुझारपुर केबिन फ्लाईओवर कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य के दौरान इस मार्ग पर चलने वाली पश्चिम मध्य रेल से सम्बंधित कुछ गाड़ियों को निरस्त करने एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है.
ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
1. गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति - जबलपुर एक्सप्रेस 23 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर – रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग – भोपाल अमरकंटक ट्रेन 23 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल - दुर्ग अमरकंटक ट्रेन 24 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति - अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त 2023 को एवं गाड़ी संख्या 01666 अगरतला - रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अगस्त 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर - बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त 2023 को एवं गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस - जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
सोमनाथ एक्सप्रेस का रूट बदला
अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23, 24, 26 एवं 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर – सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना- भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी.इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23, 24 एवं 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ – जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर तक आयेगी.
यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि असुविधा से बचने के लिए वे रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें.