इंडियन रेलवे आरपीएफ कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट 2022 को लेकर फैलाया जा रहा नोटिस फेक है. भारतीय रेलवे ने ऐसी किसी भर्ती की घोषणा नहीं की है. इस नोटिस के तेजी से फैलने पर इंडियन रेलवे ने साफ किया है कि ऐसे किसी फर्जी नोटिस के झांसे में न आएं क्योंकि इंडियन रेलवे ऐसी कोई भर्ती नहीं कर रहा है और ना ही इस बाबत विज्ञापन प्रकाशित किया गया है.
हमारे देश में रेलवे की नौकरी को लेकर युवाओं में एक अलग ही झुकाव देखने को मिलता है. इसी का फायदा उठाकर गाहे-बगाहे शरारती तत्व एक्टिव हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा मामला देखने में आया जब इंडियन रेलवे में आरपीएफ कॉन्सटेबल भर्ती 2022 को लेकर फेक नोटिस तेजी से सर्कुलेट होने लगा.
इंडियन रेलवे ने किया साफ –
जब इस भर्ती प्रक्रिया की बाबत ये फेक नोटिस तेजी से फैलने लगा तो भारतीय रेलवे ने खुद आगे आकर इसकी सच्चाई खोली और बताया कि भारतीय रेलवे ऐसी किसी भर्ती को अंजाम नहीं दे रहा.
दरअसल इंडियन रेलवे में नौकरी का झांसा देकर अक्सर शरारती तत्व अफवाहें फैलाते रहते हैं. इसलिए ये सलाह दी जाती है कि किसी भी भर्ती के बारे में मिलने वाली किसी भी जानकारी के सोर्स का ठीक से पता लगाने के बाद ही उस पर भरोसा करें. बेहतर तरीका तो ये है कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी को ही सच मानें.
केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –
अगर आपको कभी इस तरह का कोई नोटिस दिखायी दे तो उस पर भरोसा करके आवेदन करने के बजाय पहले उस नोटिस की सत्यता परख लें. इसलिए उस लिंक पर ही जाएं जो आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है. वहीं से आवेदन करें.
यह भी पढ़ें: