Indian Railways: भारतीय रेलवे ट्रेनों में वातानुकूलित कोचों की संख्या को बढ़ा रही है. इससे यात्रियों को आरामदायक और सुलभ यात्रा की सुविधा मिलेगी. पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक यात्रियों को हमेशा अच्छी सुविधाएं दिये जाने का प्रयास किया जाता है.
पश्चिम रेलवे से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली कई यात्री गाड़ियों में ट्रेनों का मानकीकरण (स्टेंर्डडाइजेशन) करने के लिए शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के कोचों की जगह पर वातानुकूलित द्वितीय एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेनों का मानकीकरण करने के बाद परवर्तित गाड़ियों का नया कॉम्पोजिशन 1 जून 2022 से प्रभावशील होगा. इनमें से कई गाड़ियां पश्चिम मध्य रेलवे जोन से होकर गुजरती हैं.
जानें किन ट्रेनों में लगेंगे एसी कोच
- गाड़ी संख्या 22937/22938 राजकोट-रीवा-राजकोट एक्सप्रेस में 2 शयनयान श्रेणी के स्थान पर 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है. ये गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
- गाड़ी संख्या 20905/20906 एकतानागर (केवडिया)-रीवा-एकतानागर (केवडिया) महामना एक्सप्रेस में 1 शयनयान श्रेणी के स्थान पर 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है. ये गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
- गाड़ी संख्या 20903/20904 एकतानागर (केवडिया)-वाराणसी-एकतानागर (केवडिया) महामना एक्सप्रेस में 1 शयनयान श्रेणी के स्थान पर 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है. ये गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
- गाड़ी संख्या 22967/22968 अहमदाबाद-प्रयागराज-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 1 सामान्य श्रेणी के स्थान पर 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है. ये गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
- गाड़ी संख्या 20929/20930 उदना-बनारस-उदना एक्सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी के स्थान पर 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है. ये गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
- गाड़ी संख्या 20933/20934 उदना-दानापुर-उदना एक्सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी के स्थान पर 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है. ये गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
- गाड़ी संख्या 22971/22972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 2 शयनयान श्रेणी के स्थान पर 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है. गाड़ी पमरे के इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
- गाड़ी संख्या 19051/19052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस में 2 शयनयान श्रेणी के स्थान पर 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है. गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
- गाड़ी संख्या 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में 2 शयनयान श्रेणी के स्थान पर 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है. ये गाड़ी पमरे के खुरई, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
- गाड़ी संख्या 19421/19422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 1 शयनयान श्रेणी एवं 1 सामान्य श्रेणी के स्थान पर 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है. ये गाड़ी पमरे के सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.
- गाड़ी संख्या 19489/19490 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी के स्थान पर 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाया जा रहा है. ये गाड़ी पमरे के सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.