देहरादून, एबीपी गंगा। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. देहरादून से जल्द ही दो और नई ट्रेनें संचालित होने वाली हैं. रेलवे बोर्ड ने शताब्दी एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस के संचालन की मंजूरी दे दी है. दो और नई ट्रेनों के संचालन के बाद देहरादून से चलने वाली ट्रेनों की संख्या 5 हो जाएगी.


शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन से देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल जाएगी. त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा यह फैसला लिया गया है.


हफ्तेभर में संचालन
1 सप्ताह के भीतर इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. मुरादाबाद मंडल ट्रेनों के संचालन की तिथि तय करेगा. मिली जानकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर से इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है. आपको बताते चलें कि अभी तक तीन ट्रेनें देहरादून रेलवे स्टेशन से संचालित हो रही हैं. जिसमें देहरादून से ऊना हिमाचल, देहरादून से काठगोदाम, देहरादून से कोटा तक जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.



बोर्ड ने दी मंजूरी
स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है. जिसके बाद ट्रेनों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी. यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के संचालन के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं.


ये भी पढ़ेंः
मेरठः इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है बुजुर्ग महिला, आर्थिक मदद की दरकार


मैनपुरीः युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस को हमलावरों की तलाश