Holi 2022 Special Trains: रोजगार की तलाश में कई राज्यो के लोग दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी करते हैं. ऐसे में त्योहारों के मौके पर ये प्रवासी घर जाने के लिए बेताब रहते हैं. खासतौर पर होली (Holi) दिवाली के त्योहार ऐसे होते हैं जिन्हें लोग अपने परिवार के साथ मनाना बेहद पसंद करते हैं. बहरहाल भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आगामी होली के त्योहार के मद्देनजर दिल्ली, यूपी बिहार और मुंबई से कई राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं ताकि यात्रि टिकटों की मारामारी से बच सकें
मुंबई और बलिया के बीच होली स्पेशल ट्रेनों की 22 ट्रिप चलेंगी
बता दें कि त्योहारों की भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे 7 मार्च से वाराणसी के रास्ते मुंबई और बलिया के बीच होली स्पेशल ट्रेनों की 22 फेरे चलाएगा. एनईआर (NER) के वाराणसी मंडल के प्रवक्ता अशोक कुमार के अनुसार, होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे मुंबई और बलिया के बीच 22 त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.
मध्य रेलवे मुंबई और बलिया के बीच ये चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 01001 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 7 से 30 मार्च तक प्रस्थान करेगी.
- जबकि ट्रेन संख्या 01002 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 9 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बलिया से रवाना होगी
- इन ट्रेनों के स्टॉपेज में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खड़गापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार मऊ और रसरा शामिल हैं।.ट्रेन में एक एसी टू टियर, छह एसी थ्री टियर, 11 स्लीपर क्लास और पांच सामान्य सेकेंड क्लास बोगियां होंगी.
मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
वहीं बता दें कि पश्चिम रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हालिया किए गए ट्वीट में कहा गया है कि, होली उत्सव के दौरान यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए, पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से स्पेशल किराए पर होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 09039, 09035, 09005 और 09006 की बुकिंग 2 मार्च, 2022 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर की जा सकेगी, “
होली के लिए मुंबई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट ये है
- ट्रेन नं. 09039 मुंबई सेंट्रल से जयपुर के लिए 16 मार्च को रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
- ट्रेन नं. 09040 जयपुर से बोरीवली के लिए 17 मार्च को रात 9.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.10 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
- ट्रेन नं.09035 बांद्रा टर्मिनस से कोठी के लिए 16 मार्च को सुबह 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी
- ट्रेन नं. 09036 भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस 17 मार्च को सुबह 11.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4.15 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
- ट्रेन नं. 09005 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस 14 मार्च को रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 10.30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
- ट्रेन नं. 09006 भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस 16 मार्च को सुबह 10.10 बजे रवाना होगी. यह उसी दिन रात 11.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
- यात्री ध्यान दें कि ट्रेन नं. 09039, 09035, 09005 और 09006 2 मार्च, 2022 से खुलेंगी. इसके अलावा, ये ट्रेनें स्पेशल किराए पर पूरी तरह से आरक्षित होंगी.
Delhi News: दिल्ली पुलिस की इस नई पहल से मिलेगी जीबी रोड की सेक्स वर्कर्स को मदद, बेहतर होगी जिंदगी
यूपी, दिल्ली और बिहार की इन ट्रेनों की सेवाएं पहले की तरह ही बहाल होंगी
- वाराणसी- बरेली एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू
- वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस ट्रेन शुरू
- लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन फिर से पहले की तरह चलेगी
- नई दिल्ली- मालदाटाउन एक्सप्रेस शुरू
- छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस फिर से चलेगी
- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शुरू
- काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शुरू
- आम्रपाली एक्सप्रेस शुरू
- हरिहरनाथ एक्सप्रेस भी शुरू
- शहीद एक्सप्रेस ट्रेन सेवा फिर से शुरू की गई
- चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का संचाल भी शुरू
गौरतलब है कि होली के त्योहार के चलते भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई इन स्पेशल ट्रेनों में यात्री अनपा रिजर्वेशन करा सकते हैं. यूपी, बिहार, व अन्य राज्यों क यात्रियों को इससे काफी आसानी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें