JACResults.com 2020 Result: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित; इस साल कोडरमा जिले ने किया सबसे अच्छा प्रदर्शन
इस साल कोडरमा जिले ने किया सबसे अच्छा प्रदर्शन और पाकुड़ जिले में सबसे खराब रहा रिजल्टझारखंड बोर्ड दसवीं की परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट के कम से कम 30 प्रतिशत अंक होने चाहिए. यानी अगर 100 में से 30 अंक हैं और कुल मार्क्स 150 हैं तो स्टूडेंट परीक्षा में पास माना जाएगा.
JAC 10th Result 2020 Live Updates: इस साल झारखंड बोर्ड दसवीं में कोडरमा जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. यहां का पास प्रतिशत गया 83.06. इसके बाद रांची का नंबर आया जिसका पास प्रतिशत गया 80.05 परसेंट रहा. इस साल झारखंड बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 28 फरवरी 2020 के बीच आयोजित करी थी. 10वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9.45 से 01 बजे तक आयोजित हुई थी, वहीं 12वीं की परीक्षाएं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित हुईं. पिछले सालों के ट्रेंड्स पर नज़र डालें तो मई के महीने में रिजल्ट घोषित हो जाता था. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से सिचुएशन काफी बदल गयी है. पहले कॉपी मूल्यांकन के कार्य में देरी हुई इसलिए रिजल्ट भी देर से डिक्लेयर हो रहे हैं. एक बार प्रकाशित होने जाते के बाद झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – www.jacresults.com.
झारखंड बोर्ड का मूल्यांकन कार्य –
इस साल झारखंड बोर्ड का मूल्यांकन कार्य 28 मई 2020 से शुरु हुआ जो पिछले सालों की तुलना में करीब दो महीने लेट था. लास्ट ईयर तक मार्च के महीने में मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाता था. इस बार कोरोना और लॉकडाउन की वजह से कॉपियां देर से जंचना शुरु हुयीं. बोर्ड कॉपियों की चेकिंग के लिए 19 जिलों में 67 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे, जहां यह कार्य संपन्न हुआ.
कोरोना की वजह से इस साल झारखण्ड बोर्ड की कॉपियों की जांच शुरू होने के पहले बहुत से दिशा – निर्देश जारी किये गए थे. इसके तहत काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा था कि मूल्यांकन केंद्र के रूम में एक बेंच और एक डेस्क पर केवल एक एग्जामिनर ही बैठेगा. यही नहीं दो डेस्क्स के बीच में कम से कम 6 फिट की दूरी रखी गयी और इसके साथ ही एग्जामिनर को मास्क और सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया गया. मूल्यांकन केंद्रों की सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया.
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट –
ऊपर बतायी गयी वेबसाइट के अलावा झारखंड एकेडमिक काउंसिल का रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध होगा.
- www.jharresults.nic.in.
ऐसे देखें रिजल्ट –
- जेएसी बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट पर जाकर JAC Exam 2020 Results नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- वहां दसवीं या बारहवीं जिसका भी रिजल्ट आपको देखना है, उस क्लास के रिजल्ट के लिये खास दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद बतायी गयी जगह पर अपना रोल नंबर डालें.
- रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- वहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
जेएसी बोर्ड की मार्कशीट पर क्या-क्या जानकारी दी होगी –
- रोल कोड
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- क्र.सं.
- जन्म की तारीख
- स्कूल का नाम
- छात्र का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- विषयवार अंक
- कुल प्राप्त अंक
- रिजल्ट स्टेट्स
- मार्क्स परसनटेज
पिछले साल के दसवीं के आंकड़ें –
कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स – 44,1605
परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स – 43,8256
परीक्षा देने वाले कुल छात्रों की संख्या – 1,28,959
परीक्षा देने वाली कुल छात्राओं की संख्या – 1,25,871
कुल पास स्टूडेंट्स की संख्या – 31,0158
कुल पास प्रतिशत – 70.77 %
छात्रों का कुल पास प्रतिशत – 72.99 %
छात्राओं का कुल पास प्रतिशत – 68.67 %
पिछले साल के टॉपर – प्रिया राज (99.2%) और अमरेश कुमार (99%).
फर्स्ट डिवीज़न में पास हुए कुल स्टूडेंट्स की संख्या - 1,67,916
सेकेंड डिवीज़न में पास हुए कुल स्टूडेंट्स की संख्या –1,25,853
थर्ड डिवीज़न में पास हुए कुल स्टूडेंट्स की संख्या –16,389
पिछले कुछ सालों का 10वीं का स्टेटिस्टिक्स –
साल | कुल पास प्रतिशत % | छात्रों का कुल पास प्रतिशत % | छात्राओं का कुल पासप्रतिशत % | परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या |
2016 | 67.54 | - | - | 4,66,000 |
2017 | 57.91 | 55 | 60 | 4,67,193 |
2018 | 59.48 | 61.79 | 57.29 | 4,28,389 |
2019 | 70.00 | 72.99 | 68.67 | 4,38,256 |
पिछले साल के बारहवीं के आंकड़ें –
पिछले साल का झारखंड बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट कुछ इस प्रकार रहा.
पिछले साल परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या – 4.4 लाख
परीक्षा पास करने वाले कुल स्टूडेंट्स का प्रतिशत – 70.77%
परीक्षा पास करने वाले कुल छात्रों का प्रतिशत – 72.99%
परीक्षा पास करने वाली कुल छात्राओं का प्रतिशत – 68.67%
स्ट्रीम आधारित रिजल्ट -
अगर स्ट्रीम वाइज़ बात करें तो पिछले साल का जेएसी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट ऐसा रहा.
साइंस स्ट्रीम –
परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स – 94,326
पासिंग परसनटेज़ – 57%
कॉमर्स स्ट्रीम –
परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स – 33686
पासिंग परसनटेज़ – 70.44%
आर्ट्स स्ट्रीम –
परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स – 1,84,384
पासिंग परसनटेज़ – 79.97 %
जेएसी बोर्ड का पिछले साल के बारहवीं साइंस के आंकड़ें कुछ इस प्रकार रहे –
रिजल्ट घोषित होने की तारीख – 14 मई 2020
कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 94,326
परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स – 93298
कुल पास स्टूडेंट्स की संख्या – 53186
कुल पास प्रतिशत – 57 %
फर्स्ट डिवीज़न में पास कुल स्टूडेंट्स की संख्या –16,618
सेकेंड डिवीज़न में पास कुल स्टूडेंट्स की संख्या – 26,337
थर्ड डिवीज़न में पास कुल स्टूडेंट्स की संख्या –1,711
लड़कियों का कुल पास प्रतिशत – 61.68%
लड़कों का कुल पास प्रतिशत – 55.01%
जेएसी बोर्ड के पिछले साल के बारहवीं कॉमर्स के आंकड़ें कुछ इस प्रकार रहे –
कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 35,052
लड़कियों का कुल पास प्रतिशत – 79.07%
लड़कों का कुल पास प्रतिशत – 63.68%
जेएसी बोर्ड का पिछले साल के बारहवीं आर्ट्स के आंकड़ें कुछ इस प्रकार रहे –
रिजल्ट घोषित होने की तारीख – 21 मई 2020
परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स – 1,84,384
कुल पास स्टूडेंट्स की संख्या – 1,47,468
कुल पास प्रतिशत – 79.97%
लड़कियों का कुल पास प्रतिशत – 81.50%
लड़कों का कुल पास प्रतिशत – 77.91%
टॉपर का नाम – मनाली गुप्ता (437 अंक)
पिछले कुछ सालों का 12वीं का स्टेटिस्टिक्स –
साल | कुल पास प्रतिशत % | छात्रों का कुल पास प्रतिशत % | छात्राओं का कुल पास प्रतिशत % | परीक्षा देने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या |
2015 | 62.94 | 86.54 | 87.64 | 3,11,359 |
2016 | 60.65 | 58 | 61 | 3,22,000 |
2017 | 61.8 | 58 | 66 | 3,26,103 |
2018 | 67.49 | 61.49 | 75.74 | 3,00,000 |