Jaipur News: जेल में बंद SBI के पूर्व चेयरमैन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में किए गए भर्ती
Jaipur News: जवाहर अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी जेआर पंवार ने बताया कि चौधरी हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा है.
![Jaipur News: जेल में बंद SBI के पूर्व चेयरमैन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में किए गए भर्ती Jaipur SBI Ex Chairman admitted in hospital after spending one day in jail due to high blood pressure Jaipur News: जेल में बंद SBI के पूर्व चेयरमैन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में किए गए भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/18c5e25669a59432dccd0ac5482fab74_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaipur News: जेल में बंद एसबीआई (SBI) के पूर्व चेयरमैन (Ex Chairman) प्रतीप चौधरी (Pratip Chaudhary) को बेचैनी की शिकायत के बाद जवाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने आज सुबह इस बारे में बताया. उन्होंने कहा, "जेल में बेचैनी और हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की शिकायत के बाद चौधरी को बुधवार शाम जवाहर अस्पताल लाया गया था."
एसबीआई के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी अस्पताल में भर्ती
जैसलमेर की सीजेएम कोर्ट ने ऋण घोटाला मामले (Loan Default) में चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया था. अदालत के आदेश पर सोमवार की शाम चौधरी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया. जवाहर अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी जेआर पंवार ने बताया कि चौधरी हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा है. आरोप है कि पूर्व चेयरमैन ने नियम विरुद्ध जाकर जैसलमेर के होटल फोर्ट रजवाड़ा को बेचने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया.
200 करोड़ की प्रॉपर्टी को 25 करोड़ में बेचने का आरोप
आरोप के मुताबिक प्रतीप चौधरी ने 200 करोड़ रुपये की एक प्रॉपर्टी को नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) घोषित करने के बाद सिर्फ 25 करोड़ रुपये में बेच दिया. मामला सामने आने के बाद जैसलमेर की सीजेएम कोर्ट ने चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. रविवार को जैसलमेर पुलिस दिल्ली से पकड़कर जैसलमेर ले आई. अगले दिन, अदालत में एसबीआई के पूर्व चेयरमैन चौधरी को पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)