जालौनः चाट बेचने की वाली योग कलाएं देखकर लोग हैरान, कहते हैं जलपुरुष
जालौन में एक चाट बेचने वाले की पानी में योग कलायें देखकर लोग हैरान हैं. लोगों ने उन्हें जलपुरुष कहना शुरू कर दिया है.
![जालौनः चाट बेचने की वाली योग कलाएं देखकर लोग हैरान, कहते हैं जलपुरुष Jalaun Chat Seller doing yoga in water ANN जालौनः चाट बेचने की वाली योग कलाएं देखकर लोग हैरान, कहते हैं जलपुरुष](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/14201031/Jalaun-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जालौन, एबीपी गंगा। कहते हैं कि नियमित अभ्यास करने से कोई भी कठिन से कठिन कार्य आसान हो जाता है. इसी की मिसाल जालौन में देखने को मिली. जालौन में एक चाट बेचने वाले की पानी के अन्दर अदभुत अविश्वनीय योग कलायें देखकर लोग हतप्रभ हैं.
जालौन जिले की खूबसूरत पंचायतों में से एक अकबरपुर इटौरा गांव के निवासी रमेश सविता सुर्खियों में हैं. उनके सुर्खियों में रहने की वजह उनकी अदभुत योग कलायें हैं. तभी तो गांव के लोग उन्हें इटौरा का जल पुरुष कहने लगे हैं.
उनकी अद्भुत योगकला तालाब के पानी में बिन हाथ पैर चलाये तैरना है. और तो और पानी में तैरते हुए वे कपालभाती और अनुलोम-विलोम कर लोगों को हैरत में डाल देते हैं.
लोग बुलाते हैं जल पुरुष उनकी यह अदभुत कला उन्हें और सजाती संवारती है. इटौरा के जल पुरुष उर्फ रमेश सविता की योग कलायें जो भी देखता है, वह एक पल सोचने पर मजबूर हो जाता है. आखिर यह सम्भव कैसे हो पाता है. सबके मन में यह सवाल रहता है कि रमेश इन जटिल योग क्रियायों को कैसे कर लेते है.
अभ्यास ने बनाया आसान योगा करने वाले रमेश ने बताया कि इन अदभुत योग क्रियायों को लेकर न उनका कोई गुरु है और न ही उन्होंने इसकी किसी से ट्रेनिंग ली है. ये योग कलायें उन्होंने निरन्तर अभ्यास से सीखी हैं. उन्होंने बताया कि मेरा जन्म एक साधारण परिवार में हुआ है और अपना जीवन यापन गांव के ही चौराहे पर चाट का ठेला लगा कर करते है.
सुधाकर स्थानीय निवासी ने बताया कि लोगों को हम ने जमीन पर योगा करते हुए देखा है लेकिन रमेश जी पानी के अंदर योग कलाये करते हैं. जो कि देखने में बेहद अद्भुत है और करने में बहुत कठिन है लेकिन रमेश जी बड़ी ही आसानी से ऐसी योग कलायें कर लेते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)