Major Incidents of Stampede: जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत होने औक 13 लोगों के घायल होने की खबर है. जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक भगदड़ की घटना करीब पौने तीन बजे हुई. डीजीपी ने बताया कि शुरुआती जांच-पड़ताल के मुताबिक घटना की शुरुआत बहसबाजी से हुई. इसके बाद लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे. इससे वहां भगदड़ मच गई. 


आए दिन मंदिरों और धार्मिक स्थलों में भगदड़ की घटनाएं होती रहती हैं. इसका कारण मंदिरों में भारी भीड़ का जुटना, अफवाह, प्राकृतिक आपदाएं और व्यवस्था में कमी बताया जाता है. आज आपको बताते हैं देश के धार्मिक स्थलों, आयोजनों और कार्यक्रमों में हुई भगदड़ की मुख्य घटनाओं के बारे में जिनमें कई लोगों की जान चली गई. 



  • 1954  में इलाहाबाद में कुंभ मेले में भगदड़ मच गई थी. इसमें करीब 800 लोगों की मौत हो गई थी.

  • जुलाई 2021 में ही मध्य प्रदेश में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. 

  • जुलाई 2015  में ही आंध्र प्रदेश में मची भगदड़ में 27 लोगों की मौत हो गई थी. ये भगदड़ राजमुंद्री में गोदावरी नदी के किनारे पुष्करालु उत्सव के दौरान के हुई थी.

  • अगस्त 2015 में झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम में मची भगदड़ में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. ये लोग जलाभिषेक करने आए थे.

  • जनवरी 2011 को केरल के इडुक्की जिले के पुलमेडू स्थित सबरीमाला मंदिर के पास मची भगदड़ मची थी. इसमें कम से कम 109 लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग घायल हो गए थे. 

  • मार्च 2010 को उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के मनगढ़ आश्रम में भगदड़ हुई थी. इसमें 63 लोगों की मौत हो गई थी. 

  • दिसंबर 2009 में गुजरात के राजकोट में भगदड़ मचने से 8 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. हादसा राजकोट के धौराजी कस्बे में श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था.

  • सितम्बर 2008 में राजस्थान के जोधपुर में चामुंडा देवी मंदिर में अफवाह की वजह से भगदड़ मच गई थी. इसमें 250 लोगों की मौत हो गई थी.

  • अक्टूबर 2007 में गुजरात के पावागढ़ में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई थी. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी. 

  • जून 2005 को महाराष्ट्र के मंधार देवी मंदिर में भगदड़ मच गई थी. इसमें 350 लोगों की मौत हो गई थी और 200 घायल हो गए थे.

  • अगस्त 2003 में महाराष्ट्र के नासिक में कुम्भ मेले में भगदड़ मच गई थी. इसमें125 लोगों की जान चली गई थी.


ये भी पढ़ें:


Bihar News: नए साल पर पटना के महावीर मंदिर में कैसे होगी एंट्री? जानें कितने बजे से होंगे दर्शन, देख लें पूरी जानकारी


Stampede at Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, 13 घायल, बहसबाजी के बाद मची भगदड़, प्रधानमंत्री ने जताया शोक