Jammu Kashmir ABP Cvoter Survey: लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर में भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है. यहां धारा 370 हटने के बाद ये पहला लोकसभा चुनाव है. ऐसे में ये जानना जरुरी है कि यहां की सियासी फिजाएं क्या कहती हैं. एबीपी सी-वोटर ने यहां भी जनता के मन को टटोलने की कोशिश की है. एबीपी सी-वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक आंकड़े चौंकाने वाले हैं. इस सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. सर्वे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस और अन्य दलों का प्रदर्शन भी बेहतर रहने की संभावना जताई गई है.
एबीपी सी-वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 42 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, कांग्रेस+ को 44 फीसदी वोट शेयर रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को 7 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अन्य दलों को 7 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
जम्मू कश्मीर एबीपी सी-वोटर सर्वे
जम्मू कश्मीर में लोकसभा की कुल 5 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर सर्वे के आंकड़े बेहद ही चौंकाने वाले हैं. इसके मुताबिक जम्मू कश्मीर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं. कांग्रेस+ को 3 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है. सर्वे के मुताबिक महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी समेत अन्य दलों के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है.
जम्मू कश्मीर चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर?
- बीजेपी 42%
- कांग्रेस+ 44%
- PDP 7%
- OTH 7%
सर्वे में किसे कितनी सीटें?
जम्मू कश्मीर में कुल सीट- 5
- बीजेपी 2
- कांग्रेस+ 3
- PDP 0
- OTH- 0
जम्मू कश्मीर में 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे?
केंद्र सरकार ने साल 2019 के अगस्त महीने में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था. जिसके बाद यहां जम्मू कश्मीर को अलग और लद्दाख को भी अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्ज दिया गया था. 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 6 सीटें थी लेकिन अब लद्दाख के अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद एक सीट उधर चली गई और जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की 5 सीटें बची हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच कड़ी टक्कर हुई थी. बीजेपी को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी तीन सीटों पर कब्जा जमाया था.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: कांग्रेस पर भड़के उमर अब्दुल्ला, बोले- 'जैसे ममता बनर्जी ने किया अगर हम अड़े...'